दुकान के लिए जगह मिलने के आश्वासन पर टूट अनशनफोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बंदरा अंचल के मतलूपुर मंदिर के पास से हटाये गये दुकानदारों का अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के आश्वासन पर अनशनकारियों ने अपना अनशन वापस ले लिया. इससे पूर्व गायघाट की पूर्व विधायक वीणा देवी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने अनशन स्थल पर जाकर इनका हाल चाल लिया. उसी दरम्यान अनशन पर बैठी मंजू चौधरी बेहोश हो गई. वीणा देवी ने महिला के इलाज के लिए सीएस फोन किया. इसके बाद मंजू को इलाज करने चिकित्सकों की टीम स्थल पर पहुंची. वहीं इसके बाद वीणा देवी ने एसडीओ व बंदरा सीओ से बात की. लोगों को काफी समझाया बुझाया, लेकिन वह लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. इसक बाद एसडीओ के पहुंचने पर सहमति बनी की दुकानदारों को मंदिर के आस-पास जगह दी जायेगी. इसके लिए जल्द ही सीओ को रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया. इसके बाद एसडीओ पूर्वी व पूर्व विधायक ने अनशन कारियों को जूस पिलाकर अ नशन समाप्त करवाया. दरअसल मतलूपुर स्थित खगेशर नाथ मंदिर के आस-पास के दुकानदारों को हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने को लेकर हटाया गया था. लेकिन दुकानदारों का कहना था कि वे लोग तीस वर्ष से वहां दुकान लगाकर अपनी जीविका चला रहे है. इसका राजस्व भी दे रहे थे. उनलोगों को दूसरे स्थान पर बसाने की बात कहकर हटा दिया गया, लेकिन प्रशासन ने इस वादे को पूरा नहीं किया, जिसको लेकर यह अनशन पर बैठ गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
दुकान के लिए जगह मिलने के आश्वासन पर टूट अनशन
दुकान के लिए जगह मिलने के आश्वासन पर टूट अनशनफोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बंदरा अंचल के मतलूपुर मंदिर के पास से हटाये गये दुकानदारों का अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के आश्वासन पर अनशनकारियों ने अपना अनशन वापस ले लिया. इससे पूर्व गायघाट की पूर्व विधायक वीणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement