मोतीपुर में घने कोहरे के कारण एक के बाद एक छह गाडि़यॉ आपस में टकराई, दो घंटे सड़क जामप्रतिनिधि,मोतीपुरघने कुहासे की वजह से एनएच 28 पर मोतीपुर थाना के बरजी चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक के बाद एक बस व छह ट्रक आपस में टकरा गये. इससे उक्त मार्ग पर दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. संयोग था कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाया. जानकारी के अुनसार सभी ट्रक मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. बरजी चौक पर आगे चल रही शीत बसंत कंपनी की बस जैसे ही रुकी, पीछे से आ रहे ट्रक (एनएल 01 3018) ने बस में पीछे से ठोकर मार दी. कुहासे की वजह से पीछे से आ रहे दूसरे चालक को भी नहीं दिखा और नतीजतन एक-एक कर पांच ट्रक एक दूसरे के पीछे ठोकते चले गये. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बीच बस को लेकर चालक भाग निकला. वहीं उस रास्ते पर आवागमन ठप पड़ गया. सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार पहुंचे. अपनी निगरानी में क्रेन मंगवाकर गाड़ियों को साइड करवा आवागमन सुचारू करवाया. जुम्मे के नमाज के बाद हुआ मो समीर का भाव दफनप्रतिनिधि,मोतीपुरजेल में संदेहास्पद स्थिति में मरे विचाराधीन कैदी समीर उर्फ फिरोज उर्फ फारूख को जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान पुलिस मुस्तैद थी. मालूम हो कि पोस्टमार्टम से शव आने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को नौकरी, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास की मांग को लेकर हंगामा किया था. तब बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने डीएम से वार्ता के अनुरूप उनकी मांगें मान ली थी. तब ग्रामीणों ने शुक्रवार को नमाज के बाद शव को दफनाने का आश्वासन दिया था. गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया. यहां बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल-बल मौजूद थे. तरंग प्रतियोगिता मोतीपुर. मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केन्द्र बरजी पर शुक्रवार को तरंग प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर, पहाड़चक, मध्य विद्यालय नकटा, कोदरकट्टा सहित अन्य विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संकुल समन्वयक बिनोद कुमार ने पुरस्कृत किया. मौके पर आनंदी पंडित, शुभेंद्र चौधरी, उमाशंकर प्रसाद, पप्पू कुमार, अर्जुन कुमार, शिवमंगल राम, प्रभात कुमार, गोपाल भगत, उषा कुमारी, रिंकू कुमारी, सरिता कुमारी आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोतीपुर में घने कोहरे के कारण एक के बाद एक छह गाडि़यॉ आपस में टकराई, दो घंटे सड़क जाम
मोतीपुर में घने कोहरे के कारण एक के बाद एक छह गाडि़यॉ आपस में टकराई, दो घंटे सड़क जामप्रतिनिधि,मोतीपुरघने कुहासे की वजह से एनएच 28 पर मोतीपुर थाना के बरजी चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह एक के बाद एक बस व छह ट्रक आपस में टकरा गये. इससे उक्त मार्ग पर दो घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement