पकड़े जायेंगे झोलाछाप डॉक्टरसीएस ने दिया जांच का निर्देश, टीम का होगा गठनबिना डिग्री व बिना निबंधन प्रैक्टिस करने वालों पर होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के झोलाछाप डॉक्टरों पर अब लगाम लगेगी. मुख्यालय के निर्देश पर सीएस ने जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान बिना डिग्री व लाइसेंस के प्रैक्टिस करने वाले क्वैक (ग्रामीण डॉक्टर) के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिन क्लीनिकों व नर्सिंग होम का निबंधन नहीं होगा, उन पर भी मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. सीएस ने इस बाबत जांच टीम गठन करने की स्वीकृति दी है. जल्द ही जिले में यह अभियान शुरू होगा.मोहल्ला विकास समिति ने की थी पहलमोहल्ला विकास समिति ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर जिले में चल रहे अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई की मांग की थी. प्रधान सचिव को भेजे पत्र में कहा गया था कि जिले में बिना डिग्री के ही डॉक्टर बन मरीजों का इलाज किया जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. जांच के बाद क्वैक को छोड़ दिया जाता है. कुछ दिनों बाद वे फिर प्रैक्टिस करने लगते हैं. तीन वर्षों में एक बार भी नहीं हुई जांचपिछले तीन वर्षों में विभाग की ओर से एक बार भी क्वैक के खिलाफ जांच नही हुई है. डीएम के निर्देश पर 2012 में तत्कालीन एसीएमओ डॉ जेपी रंजन के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था. इसके बाद करीब पंद्रह दिनों तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ जांच हुई थी. उसके बाद जांच रुक गयी. तब से आज तक क्वैक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Advertisement
पकड़े जायेंगे झोलाछाप डॉक्टर
पकड़े जायेंगे झोलाछाप डॉक्टरसीएस ने दिया जांच का निर्देश, टीम का होगा गठनबिना डिग्री व बिना निबंधन प्रैक्टिस करने वालों पर होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के झोलाछाप डॉक्टरों पर अब लगाम लगेगी. मुख्यालय के निर्देश पर सीएस ने जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान बिना डिग्री व लाइसेंस के प्रैक्टिस करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement