10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ी और मगुराहां ताजपुर के पूर्व अध्यक्ष पर प्राथमिकी

पकड़ी और मगुराहां ताजपुर के पूर्व अध्यक्ष पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, मोतीपुरधान खरीद का पैसा गबन करने के आरोप में मोतीपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक विनोद पांडेय ने पकड़ी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी और मगुराहां ताजपुर पैक्स के पूर्व अध्यक्ष वीणा देवी पर बरुराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विरेंद्र चौधरी पर […]

पकड़ी और मगुराहां ताजपुर के पूर्व अध्यक्ष पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, मोतीपुरधान खरीद का पैसा गबन करने के आरोप में मोतीपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक विनोद पांडेय ने पकड़ी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी और मगुराहां ताजपुर पैक्स के पूर्व अध्यक्ष वीणा देवी पर बरुराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विरेंद्र चौधरी पर 5 लाख 42 हजार 215 रुपये व वीणा देवी पर 6 लाख 40 हजार 074 रुपये 99 पैसे के गबन का आरोप है. प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनों पैक्सों के अध्यक्षों ने पिछले वर्ष धान अधिप्राप्ति के लिये कैश क्रेडिट से राशि प्राप्त की थी. लेकिन दोनों अध्यक्षों ने राशि उठाव के बावजूद न तो धान की खरीदारी की न ही बैंक को पैसे वापस किये. इसको लेकर यह मामला दर्ज किया गया है. बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. एसएसपी से निष्पक्ष जांच की गुहारप्रतिनिधि,मोतीपुरबथनाहा निवासी दिग्विजय ठाकुर की पत्नी वीणा देवी ने गुरुवार को एसएसपी को आवेदन देकर मोतीपुर थाना कांड संख्या 113/15 में समुचित जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि 12 दिसंबर को गांव के प्रिंस कुमार, अशोक ठाकुर, संजय तिवारी, राहुल तिवारी, रूदल तिवारी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. मामले की जांच के लिये बुधवार को इंस्पेक्टर जांच को पहुंचे. लेकिन पीड़ित से पूछताछ किये बिना ही लौट गये. आवेदिका ने आशंका जाहिर की है कि पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाला पति ही पड़ा है जान के पीछे प्रतिनिधि,मोतीपुरजिसने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई. साथ जीने और मरने के वादे किए. वह पति ही अब जान के पीछे पड़ गया है. शादी के बाद सुखमय जीवन के सपने संजोने वाली शिक्षिका उषा कुमारी का जीवन दुखों से घिर गया है. एक ओर पति बार-बार जान मारने की धमकी दे रहा है तो दूसरी ओर पुलिस मूकदर्शक बनी है. प्राथमिकी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.उषा गुरुवार को मोतीपुर थाना पर पहुंची. दो बेटियों के साथ पहुंची उषा ने पति राजकिशोर गुप्ता से बचाने की गुहार लगायी. पति की धमकी और प्रताड़ना से तंग आकर उषा ने पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर केशो से अपना प्रतिनियोजन मेहसी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ढ़रगांवा में करा लिया है. थाना पर उषा ने बताया कि 2002 में माधोपुर केशो निवासी राजकिशोर से शादी हुई. वर्ष 2005 में वर्ष शिक्षा मित्र बनी. इसी दौरान दो पुत्रियों को जन्म दिया. वर्ष 2006 में पंचायत शिक्षक का दर्जा मिलते ही जैसे खुशियों को ग्रहण लग गया. उसके शरीर पर सफेद दाग आ गये. इसके साथ ही पति की प्रताड़ना शुरु हो गयी. नौकरी से मिले पैसे नहीं देने पर मारपीट तो नियति बन गया. सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई. लेकिन कुछ दिनों बाद ही पति ने एक बार फिर मारना-पीटना शुरु कर दिया. वे दोनों बेटियों को देखना नहीं चाहते. आखिरकार वर्ष 2013 में पति ने घर से निकाल दिया. तब से वह बेटियों के साथ ननिहाल में रह रही है. उक्त मामले में राजेपुर थाना में प्राथमिकी (125/15) दर्ज करायी. उसमें पति सहित सास आशा देवी, देवर जयकिशोर गुप्ता, ननद रीता कुमारी सहित अन्य को आरोपित किया. इसके बाद उसने अपना प्रतिनियेाजन भी मेहसी प्रखंड के विद्यालय में कराया. अब पति जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कार्रवाई का भरोसा दिया. सीएसपी कर्मी को पुरस्कृत करेगा सेंट्रल बैंक मोतीपुर. सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर बेहतर काम के लिए मोतीपुर नगर पंचायत के सीएसपी संचालक रवि जयसवाल पुरस्कृत किए जायेंगे. उन्हें शनिवार को मुजफ्फरपुर के जुब्बा सहनी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. श्री जायसवाल ने बताया कि मोतीपुर सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ने उन्हें पुरस्कार के लिये चयनित किये जाने की सूचना गुरुवार को को दी. ज्ेाल में बंद विचाराधीन कैदी का भाव झिंगहॉ पहूॅचते हीं गॉव मे ंमचा कोहराम, पहूॅची तीन थानों की पुलिसम्ृातक के परिजन केा सरकारी नौकरी, वृद्धाअवस्था पेंषन और इंदिरा आवास की मॉग को लेकर गाड़ी पर पड़ा रहा भावबी डी ओ ने दिया सहायिका की नौकरी, इंदिरा आवस, वृद्धा और सामाजिक सुरक्षा पेंषन का भरोसा, तब उतरा भावग्ुारूवार केा नहीं हो सका मो समीर उर्फ मो फिरोज उर्फ मो फारूख के भाव का अंतिम संस्कार, भाुक्रवार को मजहबी रस्म अदायगी के बाद होगा भाव दफनप्रातिनिधि मोतीपुर–जेल मे ंबंद विचाराधीन कैदी मोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगहॉ निवासी मो समीर उर्फ मो फिरोज उर्फ फारूख के भाव काग गुरूवार को अंतिम संस्कार नहंी हो सका. गुरूवार की देर भााम भारी पुलिस सुरक्षा के बीच उसका पोस्टमाट्रर्म के बाद उसका भाव उसके पेैतृक आवास झिंगहॉ पहूॅचा. भाव पहूॅचने के बाद किसी भी अनहोनी की घटना पर नियंत्रण के लिए मौके पर पूर्व से हीं मोतीपुर, बरूराज और कथैया थाना की पुलिस मौजुद थी. मोतीपुर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार मो समीर उर्फ मो फिरोज उर्फ मो फारूख का भाव लेकर झिंगहॉ पहूॅचे. मौके पर विधायक नंद कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर और अंचलाधिकारी षिवाजी सिंह भी पहूॅचे. भाव पहूॅचते हीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्य चीख चीख कर रोने लगे. मो समीर उर्फ मो फिरेाज उर्फ मो फारूख की पत्नी मो मेहरूनीषा भी अपने दोनों बच्चों के साथ झिंगहॉ पहूॅच चुकी थी. दोनेां बच्चे और मेहरूनीषा का रो रोकर बुरा हाल था. भाव पहूूचते हीं उसके आवास पर ग्रामीणेां की भाड़ी जमा हो गई. ग्रामीण मृतक के परिजनों केा सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान, विधवा पत्नी केा सामाजिक सुरक्षा और मॉ को वृद्धा अवस्था पेंषन दिए जाने की मॉग करने लगे. ग्रामीणेां ने मॉगें पूरी नहीं होने तक भाव को गाड़ी से नहंी उतारने की जीद पर अड़े रहे. इसकेा लेकर मौके पर थोड़े देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौके पर पहूूॅचे डी एस पी पष्चिमी अजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर और षिवाजी सिंह ने ग्रामीणेां का ेसमझाने का बहुत प्रयास किया परन्तु ग्रामीण अपने मॉग पर अड़े रहे. बाद में जिलाधिकारी से बात कर बी डी ओ श्रीकांत ठाकुर ने मृतक की पत्नी केा ऑगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका की नौकरी, मॉ को वृद्धाअवस्था पेंषन, इंदिरा आवास योजना से पक्का मकान का आष्वासन दिया. बी डी ओ ने मौके पर हीं पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार रूपए नगदी और मुखिया हीरा मॉझी ने कबीर अन्तेष्टि मद से तीन हजार रूपए दिए. इसके बाद ग्रामीेणेा ंने मो समीर उर्फ मो फिरोज उर्फ मो फारूख का भाव उतरने दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर ने बताया कि मजहबी रस्मों के कारण भाव को गुरूवार को दफन नहंी किया जा सका. भाुक्रवार के दिन मजहबी रस्म पूरा होने के बाद भाव को दफन किये जाने की बात ग्रामीणेां ने कही है. वहीं अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है. सुरक्षा व्यवस्था केा लेकर मौके पर चौकीदारों की तैनाती की गई हेै. गौरतलब हो कि बुधवार के दिन के्द्रिरय कारा मुजफ्फर पुर में एक पिपल के पेड़ से लटका हुआ मो समीर उर्फ मो फिरोज उर्फ मो फारूख का भाव मिला था. मो समीर एक स्कूली छात्र के अपहरण के मामले में विगत 8 दिसम्बर से जेल में बंद था.ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, मोतीपुर साहेबगंज पथ जामप्रतिनिधि,मोतीपुर–मोतीपुर साहेबगंज पथ पर बरूराज थाना क्षेत्र के हरनाहंी गॉव स्थित मोड़ पर गुरूवार की रात ट्रक से कुचलकर डुमरिया निवासी भोला राय के 18 वर्शिए पुत्र बिरेन्द्र कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. वह हरनाहंी गॉव से पैदल हीं अपने गॉव डुमरिया लौट रहा था. इस घटना से मोतीपुर साहेबगंज पथ पर रात के सात बजे से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. मौके पर पहूॅची बरूराज पुलिस भाव केा अपने कब्जे मे लेने के लिए ग्रामीणेां केा समझाने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार बिरेन्द्र राय घर की छत ढ़ालने में मजदूरी का काम करता था. गुरूवार के दिन भी वह मजदूरी कर हरनाहीं गॉव से अपने गॉव डुमरिया लौट रहा था. जैसे हीं वह हरनाहीं मोड़ स्थित उमाषंकर साह के आटा चक्की के पास पहूूॅचा की पिछे से आ रही एक तेज गति ट्रक ने उसे कुचल दिया. ट्रक से कुचलने के कारण मौके पर हीं उसकी मौत हो गई. कुचलने के बाद ट्रक का चालक ट्रक लेकर भागने मे कामयाब रहा. दुर्घटना से आक्रोषित लेागो ंने मृतक के परिजनेा ंको मुआवजा देने की मॉग को लेकर आक्रोषित हो गए. ग्रामीण मौके पर बी डी ओ श्रीकांत ठाकुर को बुलाकर पारिवारिक लाभ योजना से मुआवजा देने की मॉग कर रहे हैें. समाचार प्रेशण तक मोतीपुर साहेबगंज पथ पर आवागमन बाधित है—दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि के लिए सर्व दलीय भाोक सभा का निर्णयप्रातिनिधि,मोतीपुर–बरूराज के दिवंगत पूर्व विधायक व्रजकिषोर सिंह के असामयिक निधन पर आगामी 20 दिसम्बर को जीवछ महाविद्यालय में सर्वदलीय भाोक सभा का आयोजन किया गया है. भाोक सभा की तैयारियेां को लेकर गुरूवार केा भाजपा के प्रंखंड कार्यालय में भाजपाईयेां की एक बैठक मंडल महामंत्री गोरख ठाकुर की अध्यक्षता में की गई. उक्त आषय की जानकारी देते हुए प्रदेष परिशद् के सदस्य मनोज कुमार वत्स ने बताया कि 20 दिसम्बर को होने वाले भाोक सभा में सभी दलों के नेताओं और जनप्रितिनिधियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है. बैठक मे ंनंद किषोर निराला, राजकिषोर ठाकुर, भौलेन्द्र पाण्डेय, भौलेन्द्र सिंह, विजय तिवारी, कामाख्या सिंह, वार्ड पार्शद केदारनाथ ओझा, मो उमैर, राजेष कुमार साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें