अनुसंधान के लिए बुधवार को डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने मोतीपुर स्थित बैंक शाखा के प्रबंधक से मिलने पहुंचे. उन्होंने गबन मामले की संचिका तबल किया है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय ने बरूराज थाना में दो और पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी करायी है. इनमें 2012-13 से कैश क्रेडिट की राशि बकाया रखने वाले मंगुराहां ताजपुर पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी समिति के सदस्य को आरोपित किया गया है.
पैक्स अध्यक्ष वीणा देवी और कार्यकारिणी सदस्य प्रभावती देवी पर सूद सहित 6.40 लाख रुपये बकाया है. पकड़ी में वर्ष 2013-14 से बकाया रखने के मामले में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य को आरोपित किया गया है. पकड़ी पैक्स में सूद सहित 5.42 लाख रुपये गबन का मामला है. इस मामले में अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी और सदस्य वीरेंद्र प्रसाद सिंह को आरोपित किया है.