10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लोगों का हटाया दुकान, सभी अनशन पर बैठे

50 लोगों का हटाया दुकान, सभी अनशन पर बैठेबच्चों को पढ़ाना बनी चुनौती, बच्चे भी पहुंचे कलेक्ट्रेट बच्चों ने कहा, पढ़ाई छूटी तो कहां के रहेंगे हम? वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बंदरा प्रखंड के मुतलुपुर स्थित मंदिर के निकट से 50 दुकानों को प्रखंड प्रशासन ने हाइकोर्ट के आदेश पर हटा दिया. लेकिन दुकानदारों के समक्ष […]

50 लोगों का हटाया दुकान, सभी अनशन पर बैठेबच्चों को पढ़ाना बनी चुनौती, बच्चे भी पहुंचे कलेक्ट्रेट बच्चों ने कहा, पढ़ाई छूटी तो कहां के रहेंगे हम? वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बंदरा प्रखंड के मुतलुपुर स्थित मंदिर के निकट से 50 दुकानों को प्रखंड प्रशासन ने हाइकोर्ट के आदेश पर हटा दिया. लेकिन दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. रोजी-रोजगार छीने अभिभावकों के समक्ष बच्चों को पढ़ाना बड़ी चुनौती बन गयी है. सभी परिवार की महिलाएं, पुरुष और बच्चे कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठ गये हैं. सुमन कुमार, अंजलि कुमारी और अमन पाठक ने कहा कि पढ़ाई छूटी तो हम कहां के रह जायेंगे? डीएम साहब को हमारे बारे में सोचने की जरूरत है. अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि जिस जमीन का अतिक्रमण हटाना था हमलोगों की दुकानें उस जमीन की परिधि से बाहर थी. यह जमीन बिहार सरकार की है. मंदिर परिसर की जमीन में दुकान नहीं थी. 21 सितंबर को सीओ ने यह कहते हुए दुकान हटा दिया कि आप लोगों को दूसरा जगह दुकान के लिए मुहैया करायेंगे. अनशन पर बैठे मणिकांत त्रिवेदी, अरविंद चौधरी, पवन कुमार ठाकुर, भिखारी महतो, गणेश दास, जयराम चौधरी, राम लाल महतो, दुर्गा महतो, ललन सहनी, नागेंद्र राम, मंजू देवी ने बताया कि रोजी-रोजगार का साधन मात्र दुकान था. सभी लोग मानसिक तनाव में समय काट रहे हैं. डीएम कोई रास्ता तलाश दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें