10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ कामती के योगदान पर मांगा मार्गदर्शन

डीपीओ कामती के योगदान पर मांगा मार्गदर्शन -बिना अनुमति लंबी छुट्टी पर जाने से बिगड़ा मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग में इन दिनों तेजी से उठा-पटक का दौर चल रहा है. डीपीओ स्थापना के पदभार को लेकर शुरू खींचतान का अभी पूरी तरह पटाक्षेप भी नहीं हुआ है, तब तक डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता […]

डीपीओ कामती के योगदान पर मांगा मार्गदर्शन -बिना अनुमति लंबी छुट्टी पर जाने से बिगड़ा मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग में इन दिनों तेजी से उठा-पटक का दौर चल रहा है. डीपीओ स्थापना के पदभार को लेकर शुरू खींचतान का अभी पूरी तरह पटाक्षेप भी नहीं हुआ है, तब तक डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता का मामला भी सामने आ गया. डीपीओ कामेश्वर कामती छुट्टी पर वापस लौट आए हैं, लेकिन उनके विभागीय योगदान पर रोक लग चुकी है. बिना अनुमति छुट्टी पर जाने की वजह से मामला बिगड़ा है. डीइओ गणेश दत्त झा ने कहा कि जरूरी कार्य अधूरे छोड़कर बिना अनुमति छुट्टी जाने का मामला गंभीर है. उनके अचानक जाने से कई कार्य प्रभावित हो गए. डीएम के निर्देश पर इस संबंध में विभाग को अवगत करा दिया गया है. साथ ही माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता का प्रभार अवनिंद्र कुमार सिन्हा को दे दिया गया है. ऐसे में श्री कामती को योगदान कराने के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा है. पिछले महीने डीएम के निर्देश पर जिले में तालिमी मरकज के साधनसेवियों के चयन के संबंध में मिल रही शिकायतों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी. डीइओ ने तीन सदस्यीय कमेटी का को-आर्डिनेटर डीपीओ कामेश्वर कामती को बनाया था. जांच पूरी होने से पहले ही वे बिना बताये छुट्टी पर चले गए, जिससे सारा काम प्रभावित हो गया. विभागीय लोगों का कहना था कि अत्यधिक दबाव के चलते वे छुट्टी पर चले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें