स्वच्छता की जानकारी नहीं, निकाल दिया जागरुकता रथ- डीएम ने रथ को हरी झंडी दिखाने से किया मना, पीएचइडी के अभियंता को लगी फटकार , वेतन बंद व स्पष्टीकरण – कलेक्ट्रेट में जीविका सदस्यों को स्वच्छता का जागरुकता का पढ़ाया गया पाठ – दोपहर ग्यारह बजे के बदले शाम तीन बजे डीएम ने रवाना किया रथउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (लोहिया स्वच्छता ) मिशन योजना की पोल उस समय खुल गयी, जब डीएम धर्मेद्र सिंह स्वच्छता रथ रवाना करने से पहले तैयारी के बारे में जीविका के बीआरपी से जानकारी मांगी. डीएम ने स्वच्छता का पाठ पढाने रथ पर सवार होकर गांव जा रहे जीविका के सदस्यों से पूछा कि आप लोगों को क्या जानकारी देगें, तो सभी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे. हैरत की बात तो यह थी वाहन में जागरुकता के लिए प्रचार सामग्री भी नहीं रखा गया था. आधा- अधूरा तैयारी देख डीएम गुस्से में आ गये, फोन पर जम कर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता का क्लास लिया, रथ को झंडा दिखाो मना करते हुए कहा कि जब तक तैयारी पूरी नहीं होती है, तब तक प्रचार वाहन नहीं खुलेगा. इधर बिना तैयारी के जागरूकता रथ निकालने पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता का वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जवाब-तलब किया गया है. डीएम श्री सिंह ने कहा कि योजना के तहत प्रथम चरण में 61 पंचायत को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. 2019 तक शत-प्रतिशत पंचायत में शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन निकाला गया है. लोग शौचालय के लिए जमीन दें, उसमें शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.कलेक्ट्रेट में हुआ ट्रेनिंग जागरूकता रथ के आधा- अधूरा तैयारी पर डीएम के तेवर देख जीविका के बीआरपी में हड़कंप मच गया. कलेक्ट्रेट में ही शौचालय निर्माण की जानकारी दी जाने लगी. आनन फानन में जागरुकता के परचे बनवाये गये. इसके बाद करीब तीन बजे डीएम ने रथ को सभी प्रखंड के लिए रवाना किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वच्छता की जानकारी नहीं, निकाल दिया जागरुकता रथ
स्वच्छता की जानकारी नहीं, निकाल दिया जागरुकता रथ- डीएम ने रथ को हरी झंडी दिखाने से किया मना, पीएचइडी के अभियंता को लगी फटकार , वेतन बंद व स्पष्टीकरण – कलेक्ट्रेट में जीविका सदस्यों को स्वच्छता का जागरुकता का पढ़ाया गया पाठ – दोपहर ग्यारह बजे के बदले शाम तीन बजे डीएम ने रवाना किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement