17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के विकास पर दिल्ली में बैठक

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के विकास की चिंता दूसरे शहरों में रहनेवाले शहर के लोग भी करते हैं. दिल्ली में इसके लिए बाकायदा वॉयस ऑफ मुजफ्फरपुर संगठन बना है, जिसकी नियमित अंतराल पर बैठक होती रहती है. ग्रुप के सदस्यों ने 13 दिसंबर को दिल्ली में बैठक की, जिसमें कई फैसले लिये गये. महत्वपूर्ण फैसलों में […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के विकास की चिंता दूसरे शहरों में रहनेवाले शहर के लोग भी करते हैं. दिल्ली में इसके लिए बाकायदा वॉयस ऑफ मुजफ्फरपुर संगठन बना है, जिसकी नियमित अंतराल पर बैठक होती रहती है.
ग्रुप के सदस्यों ने 13 दिसंबर को दिल्ली में बैठक की, जिसमें कई फैसले लिये गये. महत्वपूर्ण फैसलों में शहर में शौचालय बनाना व शहर की पांच से छह प्रतिभाओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित करना है.
दिल्ली के वसंत कुंज में डॉ पद्मनाभन ठाकुर के आवास पर बैठक हुई. इसमें ग्रुप के काम की समीक्षा की गयी और तय किया गया कि मुजफ्फरपुर के लिए कुछ अलग करने से ही ग्रुप की पहचान बनेगी. नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग से शहर में शौचालय बनाने की बात तय की गयी.
साथ ही 27 मार्च को शहर में सेमिनार के आयोजन का फैसला लिया गया, जिसका विषय अपना उद्योग कैसे लगायें. इससे संबंधित होगा. इस दौरान शहर की पांच से छह हस्तियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसमें दस हजार तक का नगद पुरस्कार होगा. साथ ही प्रमाण पत्र भी ग्रुप की ओर से दिया जायेगा. 27 मार्च की बैठक एलएस कॉलेज में हो सकती है. बैठक में अगली बैठक 10 जनवरी को करने का फैसला लिया गया.
बैठक एनसीआर इलाके में होगी, जिसमें विशेष तौर पर दही-चूड़ा का इंतजाम होगा. बैठक में डॉ पद्मनाभन के अलावा उनकी पत्नी पूनम तारा, राय तपन भारती, आसित कुणाल, अरुण कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रवीण पंकज, अमित किशोर, ऐश्वर्या, कुंदन कुमार, संदीप कुमार सिंह, राम एन कुमार व निपुण आनंद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें