21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जिन प्रेम कयो तिनही प्रभु पायो

…जिन प्रेम कयो तिनही प्रभु पायोफोटोरमना गुरुद्वारा में तीन दिवसीय शहीदी दिवस का शुभारंभसुबह में अखंड पाठ की हुई शुरुआत, दोपहर व रात में सजा दीवानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सांच कहूं सुन लेहू सदय, जिन प्रेम कयो तिनही प्रभु पायो, रागी जत्त्था के सुरजन सिंह ने इस कीर्तन को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. […]

…जिन प्रेम कयो तिनही प्रभु पायोफोटोरमना गुरुद्वारा में तीन दिवसीय शहीदी दिवस का शुभारंभसुबह में अखंड पाठ की हुई शुरुआत, दोपहर व रात में सजा दीवानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सांच कहूं सुन लेहू सदय, जिन प्रेम कयो तिनही प्रभु पायो, रागी जत्त्था के सुरजन सिंह ने इस कीर्तन को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. दोपहर व शाम में दीवान सजते ही घंटों कीर्तन हुआ जिसमें गुरुनानक देव व संत रविदास की वाणी को सुरजन सिंह व सतनाम कौर ने प्रस्तुत किया. मौका था सोमवार से गुरु तेगबहादुर का तीन दिवसीय 340वां शहीदी पर्व का. रमना गुरुद्वारा में इसके लिए सुबह से ही तैयारी हो गयी थी. सुबह में अखंड पाठ की शुरुआत की गयी. इसके बाद अरदास हुआ. कीर्तन में संग सखा सब तज गये, कोऊ नन्यदेव साथ, कह नानक इह विपत में, टेक एक रघुनाथ व जल की भीत पवन का खंभा, रक्त बूंद का गहरा, हाड़ मांस नाड़ी का पिंजरु, पंखी बसै विचारा जैसे अनेक भजन प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर पंजाब से आये संत बाबा करतार सिंह का सिख समुदाय की ओर से अभिनंदन किया गया. दोपहर में लंगर के बाद शाम में अरदास का आयोजन हुआ. इस मौके पर बाहर से आये विद्वानाें ने गुरु तेग बहादुर के विचारों को लोगों के सामने रखा. कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी के सचिव साईं जी, पंजाब सिंह, योगेंद्र सिंह गंभीर सहित काफी लोग मौजूद थे. आज निकलेगा नगर कीर्तनरमना गुरुद्वारा की ओर से आज नगर कीर्तन निकाला जायेगा. यह शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचेगा. नगर कीर्तन में लोग सड़क बुहारते हुए चलेंगे. इस मौके पर नपुर से आयी गटका पार्टी तलवारबाजी सहित कई हैरतंगेज करतब दिखायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें