नकद समेत 50 हजार की चोरीसाहेबगंज. स्थानीय नीम चौक के पास स्थित लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंभु पासवान के घर से चोरों ने रविवार की रात 15 हजार नकद समेत 50 हजार के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. गृहस्वामी ने बताया कि घर का दरवाजा खुला रह गया था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि बगल के खेत में टूटी पेटी मिली. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.औचक निरीक्षण में एपीएचसी व एचएससी बंद पाए गएसाहेबगंज. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को एपीएचसी मनाइन व जीता छपड़ा समेत विभिन्न एचएससी का औचक निरीक्षण किया.उन्होंने बताया कि एपीएचसी मनाइन के एमडब्लूए दिनेश कुमार 9 दिसंबर से अनुपस्थित पाए गए. वही एपीएचसी जीताछपड़ा समेत एचएससी सोमगढ, चैनपुर, रामपुर असली, बल्थी, धनैया, आदर्श ग्राम सरैया व विशुनपुरपट्टी बंद पाए गए. डॉ सिंह ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों पर कारवाई के लिए सीएस को प्रतिवेदन भेजा गया है. भू अर्जन कार्यालय से लें मुआवजासाहेबगंज. स्थानीय नीम चौक से वैद्यनाथपुर रोड तक निर्माणाधीन बाइपास के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान को लेकर भू अर्जन विभाग के कानूनगो सत्येन्द्र सिंह ने प्रधान सहायक विमल प्रसाद के साथ सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली.उन्होने बताया कि जिन भू स्वामियों को अबतक मुआवजा नही मिल पाया है वे भू अर्जन कार्यालय से मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं.किसानों की हकमारी बर्दास्त नहींप्रतिनिधि, कांटी रबी की बुआई में खाद-बीज की हकमारी बर्दास्त नहीं की जायगी. इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कर वाजिब हक दिलाया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने क्षेत्र के साइन गांव में किसानों से कही. उन्होंने कहा कि मौसम की मार से किसान पहले ही परेशान हैं ऊपर से कृषि इनपुट राशि, डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही बरती जा रही है. कृषि विभाग के अधिकारी किसानों की समस्या का निबटारा करने की जगह उन्हें परेशान कर रहे हैं. खाद बीज वितरण में प्रखंड का आवंटन काट दिया गया है. गेंहू के प्रभेद 343 एवं 502 का गलत बीज लाइसेंसी दुकानदार के माध्यम से बेचवाया जा रहा है. बीज का अंकुरण नहीं होने से किसानो की समस्या और बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि बीज विक्रेता व अधिकारियों की मिलीभगत से सारा खेला हो रहा है. मौके पर बिपिन चौधरी, अमरदेव सिंह, सुदर्शन मिश्रा, महेश प्रसाद साह, नीरज मिश्र, अरविंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष चुलबुल शाही सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नकद समेत 50 हजार की चोरी
नकद समेत 50 हजार की चोरीसाहेबगंज. स्थानीय नीम चौक के पास स्थित लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंभु पासवान के घर से चोरों ने रविवार की रात 15 हजार नकद समेत 50 हजार के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. गृहस्वामी ने बताया कि घर का दरवाजा खुला रह गया था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement