23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता करेगी फैसला : राबड़ी

मीनापुर (मुजफ्फरपुर): पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जदयू को रावण व भाजपा को कंस करार दिया है. उन्होंने कहा, साजिश करके राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जेल भेजवाया गया है. इसमें भाजपा व जदयू शामिल हैं. हम आपके की अदालत में न्याय मांगने आये हैं. इसी तरह हम पूरे बिहार में जायेंगे. न्यायालय पर भरोसा […]

मीनापुर (मुजफ्फरपुर): पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जदयू को रावण व भाजपा को कंस करार दिया है. उन्होंने कहा, साजिश करके राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जेल भेजवाया गया है. इसमें भाजपा व जदयू शामिल हैं. हम आपके की अदालत में न्याय मांगने आये हैं. इसी तरह हम पूरे बिहार में जायेंगे. न्यायालय पर भरोसा है.

उच्च विद्यालय में राजद के प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा, लालू प्रसाद का कसूर सिर्फ इतना है, उन्होंने गरीबों व दबे कुचले लोगों को बोलने का मौका दिया. सामाजिक न्याय के नारे को बुलंद किया.

जनता चलायेगी पार्टी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, आज गरीबों को पूछने वाला कोई नहीं है. बीपीएल-एपीएल खत्म कर दिया गया है. अस्पतालों में दवा नहीं है. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. उनके राज्य में गरीबों को इंदिरा आवास मिलता था, लेकिन नीतीश शासन में अमीर लोग गरीबों की योजना पर कुंडली मारे हुए हैं. किसानों को खाद व बीज नहीं मिल रहा है. स्कूलों के खाने में पिल्लू व छिपकली मिल रही है. मिड डे मील में जहर डाला जा रहा है. राबड़ी देवी ने कहा, सिर्फ लालू जेल में हैं. अब बिहार के लोग पार्टी चलायेंगे. विरोधियों को पटकनी देंगे. मुजफ्फरपुर में सौ रु पये व पटना में दो सौ रु पये किलो नमक बिका. वाजपेयी शासन में भी नमक ऊंचे दामों पर बिका था. नीतीश व नरेंद्र मोदी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अब बिहार की सत्ता पर राज वही करेगा जो गरीबों की आवाज सुनेगा.

रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा : तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के रिपोर्ट कार्ड को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा, राज्य में सिर्फ शराब व भ्रष्टाचार का विकास हुआ है. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, जिसकी वजह से मरीज मर रहे हैं.

सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव व स्वागत भाषण पूर्व प्रत्याशी मुन्ना यादव ने किया. सभा को तेजप्रताप, सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह, रघुनाथ झा, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व सांसद अनवारु ल हक, सीताराम यादव, विधान पार्षद गुलाम गौस, ब्रजकिशोर सिंह, महेश्वर यादव, लक्ष्मी यादव, मुंशीलाल राय, राजगीर राम, रमेश यादव, केदार सहनी, अनिल महतो, सच्चिदानंद सुमन, सुरेश राय, मिश्रीलाल राय, मो इस्रायल, डॉ हरेंद्र कुमार, मो सदरु ल, राणा रंधीर, रामविचार राय, सच्चिदानंद कुशवाहा, मिथिलेश यादव, भूपाल भारती, अनिल महतो, पालशैल देवी, रमेश गुप्ता, रघुनाथ राय, मोइम अंसारी, बसावन भगत, कुमकुम राय, अली रजा अंसारी, जयशंकर यादव, मो शमी एकबाल, बनवारी प्रसाद साह व अभिमन्यु कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें