मुजफ्फरपुर: नीम चौक की रहने वाली पूजा (काल्पनिक नाम) के साथ मारपीट करने वाले चचेरे भाई राजेश साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया है कि दो अक्तूबर को वह घर से भागी थी. उसी दिन सुबह 10 बजे छोटी बहन को शैंपू लाने के लिए कहा था. इसी बीच राजेश ने उसके साथ मारपीट कर गरदन काट देने की बात कही थी.
डर कर वह फरार हो गयी. पांच बहन में दूसरी नंबर पर पूजा ने धारा 164 के तहत बयान में भी बताया था कि घर में हुए विवाद में राजेश ने उसे चाकू से काटने का प्रयास किया था, जिस पर वह भाग कर एनएच 28 पर पहुंच गयी. सदर पुलिस ने उसे समिति के समक्ष पेश किया था.
इधर, महिला थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूजा को घर ले जाने के लिए महिला थाने पर दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक ड्रामा चला. पूजा की मां व बड़ी बहन उसे घर ले जाने के लिए आयी थी, लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया. वह बार-बार चाइल्ड लाइन पहुंचाने के लिए थानाध्यक्ष को बोल रही थी. परिजनों के लाख समझाने पर भी वह मानने को तैयार नहीं थी. इसके पूर्व महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी उसके घर जाकर परिजनों को लेकर थाने पहुंची थी. इधर, उसका 164 का बयान सोमवार को भी कोर्ट में नहीं खोला गया था. कोर्ट ने भी उसे चाइल्ड भेजने का आदेश दिया था.