17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत में पांच घंटे चला हंगामा

प्रशांत में पांच घंटे चला हंगामाअहले सुबह तीन बजे शव भेजा गया एसकेएमसीएच अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर माने परिजन मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज पुरानी बाजार नाका पर पुलिस बल तैनात सडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी ने ली व्यवसायियों से जानकारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरगल्ला व्यवसायी अजय कुमार की हत्या के […]

प्रशांत में पांच घंटे चला हंगामाअहले सुबह तीन बजे शव भेजा गया एसकेएमसीएच अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर माने परिजन मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज पुरानी बाजार नाका पर पुलिस बल तैनात सडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी ने ली व्यवसायियों से जानकारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरगल्ला व्यवसायी अजय कुमार की हत्या के पांच घंटे बाद रविवार की सुबह तीन बजे पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीच भेजा. इस दौरान प्रशांत हॉस्पिटल में सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद व चार थानों की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हंगामा कर रहे परिजन मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि, सिटी एसपी व नगर डीएसपी ने परिजन को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. इसके बाद परिजन शांत हुये व शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. पुलिस ने अजय कुमार के छोटे भाई सुनील कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.इधर, तोड़फोड़ मामले में प्रशांत हॉस्पिटल के व्यवस्थापक की ओर से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. नाका के समीप से हटीं अवैध दुकानें रविवार की सुबह घटनास्थल पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के व्यवसायी से ली. स्थानीय व्यवसायियों ने एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी से शिकायत की कि पुरानी बाजार नाका के समीप सड़क किनारे जो चाय नाश्ता की दुकान है, उसमें शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा हो जाता है. आये दिन नाका के पास घटनाएं होती रहती हैं. दुकानों पर असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा होता है. व्यवसायी से बात करने के बाद नाका के समीप से सभी अवैध दुकानों को हटाया दिया गया. साथ ही दुकानदारों को दुबारा दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.कल्याणी चौक व बहलखाना रोड में पुलिस बल तैनातकल्याणी चौक व बहलखाना रोड में व्यवसायी के गोलबंद होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन को रविवार की सुबह कल्याणी चौक व बहलखाना रोड में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा. घटनास्थल पर खुद एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी कैंप कर रहे थे. दोनों अधिकारी व्यवसायी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहे थे. उन्होंने व्यवसायी को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. साथ ही शाम होते ही दुकानों में बैठ कर शराब पीने वाले व संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.देर रात तक चौक पर पुलिस बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें