21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को मिलेंगे 1327 एएनएम

जिले को मिलेंगे 1327 एएनएमस्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सरकार की पहलसूबे में होगी सात हजार एएनएम की बहालीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 1327 एएनएम की नियुक्ति करेगा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से रिक्तियां निकाली जायेगी. इसके लिए सीएस से आरक्षणवार रोस्टर क्लीयीरेंस […]

जिले को मिलेंगे 1327 एएनएमस्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सरकार की पहलसूबे में होगी सात हजार एएनएम की बहालीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 1327 एएनएम की नियुक्ति करेगा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से रिक्तियां निकाली जायेगी. इसके लिए सीएस से आरक्षणवार रोस्टर क्लीयीरेंस की सूची मांगी गयी है. नर्सिंग के निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने भेजे पत्र में कहा है कि सूबे में सात हजार एएनएम की नियुक्ति होनी है. विभाग की ओर से स्वीकृत पदों हिसाब से जिले में 1910 एएनएम चाहिए. इसमें अब तक 583 एएनएम कार्यरत हैं. बचे हुए 1327 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जानी है. 450 एएनएम आर से लिया जा रहा कामजिले में पीएचसी सहित सब पीएचसी में फिलहाल 450 एएनएम आर से काम लिया जा रहा है. एनएम की कमी के कारण जिला अस्पताल में भी नर्सिंग की छात्राओं को लगाया गया है. जिले में स्वीकृत एएनएम के पदों को भरे जाने की प्रक्रिया 2011 में शुरू हुई थी. लेकिन हाई कोर्ट के स्टे के कारण बहाली नहीं हो पा रही थी. कोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने बहाली की प्रक्रिया शुरू की है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक बहाली हो जायेगी. स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थितिएएनएम का पद : 1910कार्यरत एएनएम नियमित : 583खाली पद . 1327पीएचसी : 16सबसेंटर : 248एएनएम आर : 450

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें