14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने में सेल टैक्स वसूलेगा 200 करोड़

तीन महीने में सेल टैक्स वसूलेगा 200 करोड़प्रधान सचिव के निर्देश के बाद राजस्व संग्रहण में जुटा विभागबनायी जा रही सभी डिफॉल्टर की सूची, होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेल टैक्स अब तीन महीने में एक साल का लक्ष्य पूरा करेगा. इसके लिए विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की गयी […]

तीन महीने में सेल टैक्स वसूलेगा 200 करोड़प्रधान सचिव के निर्देश के बाद राजस्व संग्रहण में जुटा विभागबनायी जा रही सभी डिफॉल्टर की सूची, होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेल टैक्स अब तीन महीने में एक साल का लक्ष्य पूरा करेगा. इसके लिए विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की गयी है. विभाग के प्रधान सचिव ने पटना में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को हर हाल में लक्ष्य पूर्ति का निर्देश दिया है. साथ ही कर नहीं देने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की छूट भी दी है. चुनाव के कारण तीन महीने तक राजस्व की प्राप्ति के बाद प्रधान सचिव ने सभी अधिकारियों को दिन-रात एक कर टैक्स पूर्ति करने की बात कही है. हालांकि, अब तक जो स्थिति है, उस लिहाज से विभाग इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य का आधा भी नहीं जुटा पाया है. विभाग के पूर्वी व पश्चिमी अंचल मिला कर 400 करोड़ का लक्ष्य है, जिसे मार्च तक पूरा किया जाना है. दो हजार लोगों के लिए तैयार हुआ नोटिसविभाग की ओर से करीब दो हजार कारोबारियों को डिमांड नोटिस देने की तैयारी की गयी है. पूर्वी व पश्चिमी विभाग में इसके लिए अधिकारियों की टीम भी बनायी गयी है. टैक्स नहीं चुकाने वालों की सूची बनायी जा रही है. पहले इन्हें नोटिस भेजा जायेगा. उसके बाद कार्रवाई होगी. इसके अलावा विभाग की आइबी टीम की ओर से बाहर से आने वाले ट्रकों की जांच के लिए दस्ता बनाया गया है.कुछ ट्रेड पर विभाग की खास नजरविभाग को परचून, दवा, कोयला, जूता, हार्डवेयर, कोयला व रेडिमेड की दुकान से पर्याप्त कर नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए विभाग की ओर से इन ट्रेड के कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि पिछले वर्ष में कितना सुविधा परमिट लेकर माल मंगाया था. इस वर्ष उन्होंने कितना परमिट लिया है. गड़बड़ी करने वाले प्रतिष्ठानों की सर्वे करने की भी तैयारी की जा रही है.नारायणपुर अनंत में चलेगा अभियानस्टोन चिप्स मंगाने वाले कारोबारियों की ओर से टैक्स नहीं दिये जाने पर विभाग नारायणपुर अनंत में भी विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है. यहां मालगाड़ी से काफी मात्रा में स्टोन चिप्स उतरता है, लेकिन उसका कर विभाग को नहीं मिलता. विभाग अब यहां जांच कर बिना परमिट माल मंगाने वोल कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.प्रवेश कर नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाईजिले में बिना प्रवेश कर कोयला लाने वाले कारोबारियों के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा. अब तक जो स्थिति हैं, उसमें विभाग को दर्जनों कोयला कारोबारियों से प्रवेश कर नहीं मिला है. विभाग अब ऐसे कारोबारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी में है. स्टेशन पर होगी छापेमारीविभाग ने रेलवे से बिना परमिट माल मंगाने वाले कारोबारियों पर भी नकेल कसना शुरू किया है.इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है. यह रेलवे स्टेशन पर जाकर विभिन्न ट्रेनों से उतरने वाले सामान की जांच करेगा. बिना परमिट सामान लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्हें वास्तविक कर की तिगुनी रकम चुकानी होगी.वर्जनप्रधान सचिव के निर्देश के साथ ही राजस्व वसूली का अभियान तेज कर दिया गया है. विभाग के अधिकारियों के चुनाव में फंसे होने के कारण बहुत सारे कारेाबारी टैक्स देने में रुचि नहीं दिखायी. अब ऐसे कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है. पहले नोटिस भेजा जा रहा है. जवाब नहीं मिलने पर टैक्स वसूली की प्रक्रिया तेज की जायेगी. संजीव रंजन, संयुक्त आयुक्त, सेल टैक्स विभाग, तिरहुत प्रमंडल …………………………………………………………….स्पेशल ड्राइव में पकड़े गये 25 ट्रककांटी, अहियापुर व मोतीपुर थाने में रखा गया जब्त ट्रकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सेल टैक्स विभाग ने स्पेशल ड्राइव के तहत जिले में बिना परमिट माल लेकर प्रवेश करने वाले 25 ट्रकों को पकड़ा है. कांटी, मोतीपुर व अहियापुर में चलाये गये जांच अभियान के क्रम में इन ट्रकों पर विभिन्न सामान लदे थे. लेकिन किसी के पास परमिट नहीं था. ये ट्रक दूसरे राज्यों के नाम पर माल लेकर जा रहे थे. जांच के क्रम में विभाग की टीम ने इन ट्रकों से सरसो तेल, प्लाई पत्ता, परचून सामग्री, खाद व यूरिया बरामद किया. सभी ट्रकों को कांटी, मोतीपुर व अहियापुर थाने में लगाया गया है. विभागीय सूत्रों की माने तो पकड़े गये ट्रकों में करीब दो करोड़ का सामान बिना परमिट ले जाया जा रहा था. सभी पर लदे सामान का वास्तविक मूल्यांकन कर आइटम के हिसाब से कर व तीन गुना पेनाल्टी का निर्धारण किया जा रहा है.इन ट्रांसपोर्ट एजेंसियों के थे ट्रकबिना परमिट सामान लाने वाले ट्रक कई बिहार के बाहर के थे. इसमें सूरज ट्रांसपोर्ट, सुप्रीम फ्रेंट कैरियर, एनइसीसी, इयर्स ट्रांसपोर्ट, धीरज ट्रांसपोर्ट व शहर का जयमाता दी ट्रांसपोर्ट शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें