राष्ट्रीय टीकाकरण में शामिल हुआ पोलियो वैक्सीनफोटो दीपकमझौलिया के आंगनबाड़ी सेंटर से शुरू हुआ वैक्सीन का शुभारंभसीएस ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, शामिल हुए पदाधिकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपोलियो सूई वैक्सीन शुक्रवार से राष्ट्रीय टीकाकरण योजना में शामिल हो गया. जिले में इसकी शुरुआत सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने की. उन्होंने मझौलिया स्थित आंगनबाड़ी सेंटर में सिरिंज में वैक्सीन भर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद एएनएम ने बच्चे को पोलियो की सूई दी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि यह वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे डोज के साथ दिया जाना है. साढ़े तीन माह से लेकर एक साल तक के बच्चों को सूई दी जायेगी. इस मौके पर शहरी नोडल टीकाकरण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर, यूनिसेफ के सत्यजीत श्रीवास्तव, मुरारी प्रसाद सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के खुर्शीद आलम व एएनएम मंदिरा देवी मौजूद थीं.आठ लाख बच्चों को पड़ेगा टीकापोलियो का सूई देने के लिए जिले में साढ़े तीन माह से एक वर्ष तक के आठ लाख बच्चे चिह्नित किये गये हैं. विभाग की ओर से माइक्रोप्लान बना कर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी सेंटर, सदर अस्पताल व अन्य टीकाकरण स्थलों पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रूटीन टीकाकरण के तहत सभी बच्चों को यह वैक्सीन दिया जाना है.
Advertisement
राष्ट्रीय टीकाकरण में शामिल हुआ पोलियो वैक्सीन
राष्ट्रीय टीकाकरण में शामिल हुआ पोलियो वैक्सीनफोटो दीपकमझौलिया के आंगनबाड़ी सेंटर से शुरू हुआ वैक्सीन का शुभारंभसीएस ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, शामिल हुए पदाधिकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपोलियो सूई वैक्सीन शुक्रवार से राष्ट्रीय टीकाकरण योजना में शामिल हो गया. जिले में इसकी शुरुआत सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने की. उन्होंने मझौलिया स्थित आंगनबाड़ी सेंटर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement