बच्चों को स्वस्थ जिदंगी देगी सरकारकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संपूर्ण टीकाकरण की बनायी योजनाजिला स्तरीय अस्पताल में भेजी गयी कार्य योजना की कॉपीमम्स, एमएमआर व रोटावायरस के महंगे वैक्सीन किये गये शामिलविनय, मुजफ्फरपुरविभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए अब माता-पिता को हजारों रुपये नहीं खर्च करने होंगे. बच्चों की स्वस्स्थ जिंदगी की जिम्मेवारी सरकार ने ली है. सरकारी स्तर पर बच्चों को अब वे सारे वैक्सीन दिये जायेंगे, जो अब तक उपलब्ध नहीं थे. अब तक ये वैक्सीन निजी क्लीिनक में ही उपलब्ध थे. सामर्थ्यवान लोग वैक्सीन खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च करते थे. लेकिन अब केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय ने आगामी योजना में सभी तरह के वैक्सीन को शामिल कर बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण की जिम्मेवारी ली है. आगामी योजना की जानकारी भी जिला स्तर पर प्रतिरक्षण कार्यालय काे उपलब्ब्ध करा दी है.मम्स, एमएमआर व रोटावायरस का टीकाकरण शामिलस्वास्थ्य मंत्रालय की कार्ययोजना में मम्स, एमएमआर व रोटावायरस का वैक्सीन शामिल किया गया है. फिलहाल सरकारी स्तर पर मिजिल्स का वैक्सीन दिया जाता है. लोगों को मम्स, रोटावायरस व एमएमआर का वैक्सीन दिलाने के लिए साढ़े चार से पांच हजार तक खर्च करने पड़ते हैं. डॉक्टर कहते हैं कि सरकारी स्तर पर पेंटावैलेंट व पोलियो आइपीवी के बाद इन टीकाकरण के शामिल किये जाने से अब बच्चों को बाहर का वैक्सीन दिलाने की जरूरत नहीं होगी. इससे उनके संपूर्ण बीमारियों का बचाव होगा. इन बीमारियों से बचायेगा वैक्सीनएमएमआर से मिजिल्स, मम्स व रूबेला नामक बीमारियों से बचाव होगा. रूबेला बीमारी मिजिल्स की तरह ही होता है. लेकिन गर्भवती महिला काे हो जाये, तो शिशु के विकलांग होने का खतरा रहता है. मम्स से गलशोध बीमारी नहीं होगी. रोटावायरस का वैक्सीन डायरिया से बचायेगा. वर्जनसरकारी स्तर पर महंगे वैक्सीन को शामिल किये जाने से बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण हो जायेगा. बच्चों की जिंदगी स्वस्थ होगी. गरीब तबके के लोगों को बच्चों को वैक्सीन दिलाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा- डॉ अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
Advertisement
बच्चों को स्वस्थ जिदंगी देगी सरकार
बच्चों को स्वस्थ जिदंगी देगी सरकारकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संपूर्ण टीकाकरण की बनायी योजनाजिला स्तरीय अस्पताल में भेजी गयी कार्य योजना की कॉपीमम्स, एमएमआर व रोटावायरस के महंगे वैक्सीन किये गये शामिलविनय, मुजफ्फरपुरविभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए अब माता-पिता को हजारों रुपये नहीं खर्च करने होंगे. बच्चों की स्वस्स्थ जिंदगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement