इधर वायुमंडल में नमी बढ़ने के कारण ही सुबह की आर्द्रता करीब 90-95 प्रतिशत एवं दोपहर में 70-80 प्रतिशत विगत दो दिनों से बरकरार है. उन्हांेने किसानांे को पछेती गेहूं की बोआई जल्द करने की सलाह दी.
Advertisement
पश्चिमी विक्षोभ कमजोर, बढ़ी कनकनी
मुजफ्फरपुर: पिछले तीन दिनों से बढ़ी कनकनी और कुहासे से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नहीं है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक डाॅ अब्दुल सत्तार की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव कमजोर पड़ने और वायुमंडल में अधिक नमी […]
मुजफ्फरपुर: पिछले तीन दिनों से बढ़ी कनकनी और कुहासे से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नहीं है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक डाॅ अब्दुल सत्तार की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव कमजोर पड़ने और वायुमंडल में अधिक नमी हो जाने के कारण कुहासा व ठंड में वृद्धि हुई है.
उन्होंने बताया कि मौसम के इस बदले मिजाज में फिलहाल कोई सुधार के आसार नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान में सामान्य से 4 से 5 डिग्री की गिरावट आयेगी. विगत चार दिनों से चल रही पछिआ हवा कनकनी को बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 18.07 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 12.05 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अगले 24 घंटे के बाद पुरबा हवा चलने का अनुमान है. इस अवधि में न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं पछिआ हवा की रफ्तार कम होने से घना कोहरा छाया रहेगा. 48 घंटों के बाद मौसम में कुछ सुधार होने की संभावना है.
इधर वायुमंडल में नमी बढ़ने के कारण ही सुबह की आर्द्रता करीब 90-95 प्रतिशत एवं दोपहर में 70-80 प्रतिशत विगत दो दिनों से बरकरार है. उन्हांेने किसानांे को पछेती गेहूं की बोआई जल्द करने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement