मुजफ्फरपुर: मुशहरी अंचल के बाड़ा जगन्नाथ निवासी गरीबनाथ दास ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार सिंह पर गुप्त जगह पर कार्यालय चलाने का आरोप लगाया है.
पंचायत के मुखिया समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि के हस्ताक्षरित आवेदन में गरीबनाथ ने बताया है कि राजस्व कर्मचारी कई बिचौलिये को रखे है. बिचौलिया के माध्यम से ही सभी काम होता है, इसके एवज में मनमा पैसा वसूला जाता है.
15 दिनों से राजस्व कर्मचारी मोबाइल भी नहीं उठा रहे हैं. इसके अलावा जनता दरबार में भूमि विवाद, परिवार वाद, आपूर्ति व शिक्षा से जुड़े मामले थे. सभी मामले को गंभीरता से सुनने के बाद डीएम ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये. जनता दरबार में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एडीएम रंजना कुमारी, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.