मुजफ्फरपुर: मौसम फिर करवट ले रहा है. मौसम का रुख किसानों की धड़कन बढ़ा देने वाली है. आसमान में फिर बादल लगेंगे. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कुहासा लग सकता है.
राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि छिटपुट बादल देखे जा सकते हैं.
इस दौरान पुरवा हवा की गति दो से छह किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.6 तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आद्र्रता 45 प्रतिशत के करीब रिकॉर्ड किया गया. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 65 से 70 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 40 प्रतिशत के करीब रहेगी. न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकती है.