10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

84550 हेक्टेयर में हुई गेहूं की बोआई

84550 हेक्टेयर में हुई गेहूं की बोआई डीडीसी ने की कृषि टास्क फोर्स की बैठक चंदवारा में काम कर रहा पशुओं का लैब नहर से 14200 हेक्टेयर में सिंचाई का दावा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि विभाग ने जिले में 95 हजार हेक्टेयर जमीन में गेहूं बोआई का टारगेट तय किया था. इनमें 84550 हेक्टेयर जमीन […]

84550 हेक्टेयर में हुई गेहूं की बोआई डीडीसी ने की कृषि टास्क फोर्स की बैठक चंदवारा में काम कर रहा पशुओं का लैब नहर से 14200 हेक्टेयर में सिंचाई का दावा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि विभाग ने जिले में 95 हजार हेक्टेयर जमीन में गेहूं बोआई का टारगेट तय किया था. इनमें 84550 हेक्टेयर जमीन में गेहूं की खेती कर दी गयी है. यहां 320 क्रॉप कटिंग का प्रयोग किये जाने हैं. लेकिन अभी तक कहीं से धान कटनी की रिपोर्ट नहीं आयी है. यह बातें समाहरणालय में बुधवार को हुई कृषि टास्क फोर्स की बैठक में सामने आयी. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने की. डीएओ सुधीर कुमार ने डीडीसी को बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना में किसानों को 90 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. सब्सिडी पर 10 किलोग्राम बीज उपलब्ध कराया जाता है. योजना के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया. डीएओ ने बताया कि अब केंचुआ खाद निर्माण के लिए पक्का यूनिट का निर्माण हो रहा है. जिले में बायोगैस के लिए 225 लक्ष्य था. इनमें 131 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है. कृषि यंत्र लेने के इच्छुक 800 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है. डीडीसी ने लक्ष्य से दोगुना आवेदन पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. नहर प्रमंडल सरैया और रतवारा के कार्यपालक अभियंता ने जिले में 14200 हेक्टेयर में सिंचाई की जानकारी दी. नलकूप विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 125 नलकूप के चालू होने की जानकारी दी. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष में दो बार पांच लाख पशुओं का टीकाकारण किया जाता है. पैथोलॉजिकल जांच के लिए चंदवारा हॉस्पिटल में व्यवस्था है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 160 गांवों में 320 क्रॉप कटिंग होना है. लेकिन अभी तक रिपोर्ट कहीं से नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें