अवधेश दूसरी पास तो सुमित एलएलबी – अवधेश की आमदनी नौ हजार तो सुमित की आमदनी पंद्रह हजार – परिवार की दिक्कतों के चलते आया सोना तस्करी के धंधा में – कस्टम अधिकारी के पास स्वीकृति बयान में दोनों ने किया कबूल कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर सोना तस्करी में धराये सुमित जहां बीए एलएलबी की पढ़ाई कर सोना की तस्करी में आया तो अवधेश दूसरी कक्षा पास कर इस अवैध धंधे से जुड़ा. पढ़ा-लिखा होने के बाद भी सुमित को अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी. जबकि दूसरी कक्षा पास रहने के कारण अवधेश को कहीं ढ़ंग की नौकरी नहीं मिल रही थी. आलम यह था कि दोनों को परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अवधेश घर की तंगी हालत के कारण आठ हजार रुपये पर संतोष जैन के यहां नौकरी कर ली. वहीं सुमित नौकरी नहीं मिलने के कारण वह अजरुन के पास कोई काम मांगने गया. जिसके बाद अजरुन ने सुमित को नेपाल से सामान लाने के एवज में एक हजार से दो हजार देने की बात कहीं. अवधेश की आमदनी नौ हजार तो सुमित की आमदनी पंद्रह हजारकस्टम अधिकारी के पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसके पिता वकालत करते है. जबकि बड़ा भाई व्यवसाय करता है और छोटा भाई प्राईवेट नौकरी करता है. सुमित ने पूछे जाने पर की उसकी कुल संपति क्या है. उस पर उसने बताया कि उसके परिवार की कुल आमदनी 15 हजार है. उसकी कुल संपति की जानकारी उसे नहीं है. इधर अवधेश से जब कस्टम अधिकारी ने पूछ ताछ की तो उसने बताया कि उसके घर में उसके अलावे तीन लड़का व एक लड़की और पत्नी है. दोनों बेटे उसकी डेकोरेशन का काम करते है. जबकि छोटा बेटा बिजली की दुकान जैन इलेक्ट्रिक में सुतापट्टी में काम करता है. उसके परिवार की कुल आमदनी 9 हजार रुपये है. इसके अलावा चार थान सोना का जेवर है. जिसमें एक अंगुठी, कान का टॉप्स, चांदी का हार और एक नथिया है. पूछताछ में अवधेश ने बताया कि वह संतोष जैन के यहां नौकरी किया करता था. जिसमें वह शहर से पैसा संतोष जैन के दोनों बेटे को पहुंचाया करता था. जिसके एवज में उसे आठ हजार रुपया मिलता था. दोनों ने स्वीकार किया है कि वह पैसे की लालच में अपने परिवार के भरन पोषण करने के लिये सोना तस्करी का कार्य किया करता था.
BREAKING NEWS
Advertisement
अवधेश दूसरी पास तो सुमित एलएलबी
अवधेश दूसरी पास तो सुमित एलएलबी – अवधेश की आमदनी नौ हजार तो सुमित की आमदनी पंद्रह हजार – परिवार की दिक्कतों के चलते आया सोना तस्करी के धंधा में – कस्टम अधिकारी के पास स्वीकृति बयान में दोनों ने किया कबूल कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर सोना तस्करी में धराये सुमित जहां बीए एलएलबी की पढ़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement