शिविर में दस का बंध्याकरण सकरा. रेफरल अस्पताल में मंगलवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दस महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. मौके पर प्रभारी डॉ इरशाद आलम, डॉ अनिता रंजन थे. प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को शिविर लगा कर महिलाओं का बंध्याकरण किया जाता है. बैंक प्रबंधक व बीइओ से जवाब-तलबसकरा. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ की अनुमति के बिना मानदेय भुगतान का मामला सामने आया है. इसके मद्देनजर बीडीओ ने शाखा प्रबंधक व बीइओ से जवाब-तलब किया है. पत्र में बीडीओ ने कहा है कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षकों का मानदेय भुगतान स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से उनकी अनुमति के बाद किया जाना है. लेकिन जुलाई महीने का मानदेय बिना उनकी अनुमति के ही बीइओ के हस्ताक्षर से कर दिया गया है.रसोई गैस से बनने लगा मध्याह्न भोजनसकरा. मछही गांव के मध्य विद्यालय में मंगलवार को एलपीजी गैस से मध्याह्न भोजन बनाने की शुरुआत एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार ने करायी. मौके पर एचएम सर्वजीत कुमार, समन्वयक विजय कुमार आदि थे. प्रभारी ने बताया इससे जलावन की समस्या का समाधान हो गया है. जनता दरबार लगासकरा. थाना परिसर में भूमि विवाद के निबटारे के लिये सीओ ने जनता दरबार लगाया. सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि पांच मामले निष्पादित किये गये. मौके पर दारोगा सुजीत चौधरी, सीआई दिलीप पासवान आदि थे. बाइक सवार दो जख्मी सकरा. एनएच 28 पर भेरगाहा चौक के निकट सोमवार की रात बाइक पलटने से दो सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनकी पहचान चंदनपट्टी निवासी पवन साह एवं संजय साह के रूप में की गयी. पुलिस ने दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट में दो जख्मी सकरा. पचदही व सबहा गांव में हुई अलग-अलग मारपीट में दो महिलायें जख्मी हो गयीं. पचदही की शकीला खातून व सबहा की सरस्वती देवी को रेफरल अस्पताल में भरती गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिविर में दस का बंध्याकरण
शिविर में दस का बंध्याकरण सकरा. रेफरल अस्पताल में मंगलवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दस महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. मौके पर प्रभारी डॉ इरशाद आलम, डॉ अनिता रंजन थे. प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को शिविर लगा कर महिलाओं का बंध्याकरण किया जाता है. बैंक प्रबंधक व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement