मुजफ्फरपुर : अतिसंवेदनशील शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पिछले दस दिनों से बंद सीसीटीवी कैमरे दो दिन के अंदर चालू कर दिये जायेंगे. कैमरों की देखभाल के लिये जेल में तैनात कंपनी के कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. कंपनी ने जेल प्रशासन से दो दिन का समय मांगा है.
इस बीच केंद्रीय कारा में कंपनी की ओर से कर्मचारियों की बहाली कर दी जायेगी. कंपनी के एमडी ने यह भी कहा है कि अब कैमरा बंद होने की नौबत नहीं आयेगी. जेल में अलग से दो कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है.
जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि उम्मीद जतायी जा रही है कि बंद पड़े कैमरे व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा दो दिन में चालू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा चालू हो जाने के बाद कैदियों पर नजर रखने में सहूलियत होगी.