मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र में बंद लेदर फैक्टरी को पुन: चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. बियाडा के कार्यकारी निदेशक अखिलानंद ने बंद लेदर उद्योग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बंद फैक्टरी को जनवरी तक चालू करने की बात कही.
उन्होंने मुख्यालय को भी बंद पड़े फैक्टरी से अवगत करा दिया है. बियाडा के प्रबंध निदेशक दीपक कुमार सिंह ने उद्यमियों से बंद उद्योग को फिर से चालू करने का आह्वान किया है. उन्होंने तैयार माल को दूसरे राज्यों में निर्यात में मदद करने का आश्वासन भी उद्यमियों को दिया है. कार्यकारी निदेशक ने बताया कि बेला औद्योगिक क्षेत्र में आधा दर्जन लेदर फैक्टरी बंद है.
उसे चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तर बिहार में लेदर की फैक्टरी नहीं है, जबकि लेदर की मांग दूसरे राज्यों में अधिक है. अगर लेदर फैक्टरी शुरू होता है तो उद्यमियों के साथ-साथ उद्योग विभाग को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी लेदर फैक्टरी लगाने वाले उद्यमियों को हर संभव मदद की जायेगी.
1990 में लगी थी फैक्टरी
बेला औद्योगिक क्षेत्र में वर्ष 1990 में सबसे अधिक लेदर फैक्टरी लगी थी. करीब एक दर्जन लेदर फैक्टरी बेला औद्योगिक क्षेत्र में लगी थी. यहां से तैयार माल कोलकाता, असम व दिल्ली भेजा जाता था. बिजली व सुविधा नहीं मिलने के कारण धीरे-धीरे लेदर फैक्टरी बंद होते गये. अभी बेला औद्योगिक क्षेत्र में मात्र तीन लेदर फैक्टरी चालू हालत में है.