Advertisement
आज से शहर में नया ट्रैफिक प्लान
ट्रैफिक सुधार के लिए बना प्लान, आयुक्त, आइजी समेत अिधकािरयों ने िफर की माथापच्ची 25 तक सड़कों का करें निर्माण आयुक्त ने शहरों में हो रहे सड़कों के निर्माण कार्य को 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश अभियंताओं को दिया. निर्माण सामग्री के कारण ट्रैफिक हो रही समस्या को लेकर नगर […]
ट्रैफिक सुधार के लिए बना प्लान, आयुक्त, आइजी समेत अिधकािरयों ने िफर की माथापच्ची
25 तक सड़कों का करें निर्माण
आयुक्त ने शहरों में हो रहे सड़कों के निर्माण कार्य को 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश अभियंताओं को दिया. निर्माण सामग्री के कारण ट्रैफिक हो रही समस्या को लेकर नगर आयुक्त को सड़कों पर से सामग्री हटाने के दो ट्रैक्टर व मजदूरों को शहर में लगाने को कहा गया.
मुजफ्फरपुर : शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक बार फिर से योजना तैयार हुई है. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने आला अधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था व शहर की साफ सफाई के लिए शनिवार को गहन मंथन किया.
कमिश्नर के सभाकक्ष में हुई बैठक में जोनल आइजी पारसनाथ, डीआइजी पीके श्रीवास्तव, डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा, डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, सिटी एसपी आनंद कुमार के साथ मोटर फेडरेशन व ऑटो संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में लिये गये निर्णय को रविवार से ही लागू किया जायेगा.
शहर की स्थिति के सुधार के लिए शॉर्ट व लॉग टर्म की योजना पर अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया गया. शहर में अतिक्रमण, ऑटो परिचालन, कूड़ा उठाव, ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के मसले के समाधान के लिए रणनीति तैयार की गयी. कमिश्नर ने बताया कि रविवार से ट्रैफिक व साफ-सफाई में सुधार नजर आने लगेगा. अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है.
बैठक में आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद, डीटीओ जयप्रकाश नारायण, मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ऑटो संघ अध्यक्ष एआर अन्नु व अरसद जमाल उपस्थित थे.
आज से हटाये जायेंगे बिजली के खंभे. सड़कों के बीच में आने में बिजली के खंभे को हटाने का काम रविवार से ही शुरू हो जायेगा. पोल शिफ्टिंग के कारण होने वाले लोड शेडिंग की सूचना आम लोगों को विज्ञापन के माध्यम से दी जायेगी. बिजली विभाग को पोल हटाने का काम प्राथमिकता के तौर पर करने को कहा गया है.
रौतनिया में होगा कूड़ा डंप. कूड़ा की डंपिंग अब शहर व आसपास के इलाके में नहीं होगी. सिकंदरपुर मन में किसी भी सूरत में कूड़ा नहीं फेंका जायेगा. कूड़ा डंपिंग रौतनिया में होगी. इसके लिए पीट की खुदाई चल रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि रौतनिया तक कूड़ा ले जाने के लिए भगवानपुर से आगे सेंटर बनाया जायेगा. इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है. प्रतिदिन का कूड़ा रौतनिया तक जाने के लिए पहले भगवानपुर के आगे किसी स्थान पर उसे रखा जायेगा, फिर ट्रैक्टर से कूड़ा को रौतनिया पहुंचाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement