Advertisement
विवि में दुबारा होगी इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता नये सिरे से खेली जायेगी. विवि क्रीड़ा सचिव डॉ सतीश प्रसाद सिंह की अनुशंसा पर प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने शनिवार को यह आदेश जारी कर दिया है. प्रतियोगिता नौ व दस दिसंबर को विवि कैंपस में खेली जायेगी. इस फैसले से एलएस कॉलेज के […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता नये सिरे से खेली जायेगी. विवि क्रीड़ा सचिव डॉ सतीश प्रसाद सिंह की अनुशंसा पर प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने शनिवार को यह आदेश जारी कर दिया है. प्रतियोगिता नौ व दस दिसंबर को विवि कैंपस में खेली जायेगी. इस फैसले से एलएस कॉलेज के प्रतिभागियों को बड़ी राहत मिली है, जो दुबारा ट्रायल के लिए आंदोलन कर रहे थे.
दरअसल, इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता सितंबर माह में डॉ आरएमएलएस कॉलेज में खेला गया था. इसमें एलएस कॉलेज की टीम ने सबसे अधिक अंक हासिल किया था. लेकिन टीम के एक सदस्य के फरजी होने की आशंका जतायी गयी.
इसके आधार पर एलएस कॉलेज की जगह दूसरे नंबर पर रहे आरडीएस कॉलेज को चैंपियन घोषित कर दिया गया. इसके बाद एलएस कॉलेज प्रबंधन ने टीम को विवि चयन के लिए हुए ट्रायल से अलग कर लिया. ट्रायल के आधार पर चयन समिति से छह सदस्यीय टीम का गठन कर सूची विवि स्पोर्ट्स कौंसिल को सौंप दी. बाद में एलएस कॉलेज ने मामले को कुलपति के समक्ष चुनौती दी.
जांच के क्रम में छात्र के फर्जी होने का आरोप गलत पाया गया.इसके बाद एलएस कॉलेज प्रबंधन लगातार खिताब लौटानेे व फिर से ट्रायल कराने की मांग कर रहा था. इसको लेकर चार दिसंबर को टीम के खिलाड़ी विवि प्रशासनिक भवन में भूख हड़ताल पर बैठ गये थे. इसके बाद विवि प्रशासन ने नये सिरे से प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement