डॉ आलोक को मिला सर्वश्रेष्ठ सीबीआर सम्मान फोटो दीपक में डॉ आलोक नाम से, सम्मान पाते हुए है———————संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एम्स नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 29 नवंबर को शहर के डॉ आलोक कुमार को सर्वश्रेष्ठ सीबीआर सम्मान दिया गया. इस सम्मेलन में देश-विदेश के फिजियोथेरापिस्ट, हड्डी व नस रोग के चिकित्सकों ने भाग लिया था. यह सम्मान डॉ आलोक को उनके समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम व समाज के लिए निरंतर फिजियोथेरापी कार्यक्रम चलाने के लिए दिया गया. यह जानकारी देते हुए शेखपुर अखाड़ाघाट निवासी डॉ आलोक ने बताया कि यह सम्मान उन्हें एम्स के डॉ भीपी गुप्ता व आइएपी के कार्यकारी सदस्य डॉ अंजनी कुमार द्वारा प्रदान किया गया. डॉ आलोक इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरापिस्ट क्लब के तत्वाधान में हमेशा कार्य करते रहे हैं. वह इंडियन एसोसिएशन फिजियोथेरापिस्ट के वर्तमान में जिला के संयोजक हैं. जिले में बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत समावेशी शिक्षा प्रभाग में डॉ आलोक अस्थि नि:शक्त बच्चों की फिजियोथेरापी के तहत इलाज करते हैं. इसको सम्मान को लेकर डॉ प्रेरणा आंनद, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ अल्का किरण, डॉ कुमार पियूष, डॉ नीरज सिन्हा, डॉ सतीश चंद्र झा, डॉ नवनीत शांडिल्य, डॉ अंजना, डॉ नौशाद, डॉ निक्की प्रसाद, डॉ फैज अहमद सहित बिहार शिक्षा परियोजना के कर्मी, मुजफ्फरपुर फिजीयोथेरापीस्ट क्लब के सदस्य व इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजीयोथेरापीस्ट के सदस्यों ने बधाई दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉ आलोक को मिला सर्वश्रेष्ठ सीबीआर सम्मान
डॉ आलोक को मिला सर्वश्रेष्ठ सीबीआर सम्मान फोटो दीपक में डॉ आलोक नाम से, सम्मान पाते हुए है———————संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एम्स नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 29 नवंबर को शहर के डॉ आलोक कुमार को सर्वश्रेष्ठ सीबीआर सम्मान दिया गया. इस सम्मेलन में देश-विदेश के फिजियोथेरापिस्ट, हड्डी व नस रोग के चिकित्सकों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement