10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं एग्जाम फोबिया का शिकार न हो जाएं छात्र

कहीं एग्जाम फोबिया का शिकार न हो जाएं छात्रमिशन एग्जामिनेशन- मैट्रिक व प्लस टू में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा विभाग- गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षकों की बेहद कमी – आधा सत्र बीत चुका, आधे कोर्स की भी पढ़ाई नहींसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व प्लस-टू की परीक्षा तिथि घोषित […]

कहीं एग्जाम फोबिया का शिकार न हो जाएं छात्रमिशन एग्जामिनेशन- मैट्रिक व प्लस टू में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा विभाग- गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षकों की बेहद कमी – आधा सत्र बीत चुका, आधे कोर्स की भी पढ़ाई नहींसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व प्लस-टू की परीक्षा तिथि घोषित तो कर दी है, लेकिन छात्रों के कोर्स न पूरा होने से उनके माथे पर चिंता की लकीरें अभी से दिखने लगी हैं. वक्त रहते अगर कोर्स नहीं पूरा हुआ, तो छात्र ‘एक्जाम फोबिया’ का शिकार हो सकते हैं. इन सबके बाद भी विभाग यह दावा कर रहा है कि एक्स्ट्रा क्लास के जरिए छात्रों का कोर्स पूरा करा दिया जायेगा. बिहार सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जो भी प्रयास अब तक किये हैं, वे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं. पढ़ाई का आधा सत्र बीतने को है, लेकिन अबतक आधा कोर्स भी पूरा नहीं हो सका है. इस मामले में शिक्षा विभाग यह कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहा है कि शिक्षकों की कमी की वजह से कोर्स पूरे नहीं हो पा रहे हैं. 1200 शिक्षकाें की कमी से जूझ रहा विभाग बिहार शिक्षा परिषद की तरफ से मैट्रिक व प्लस-टू में शिक्षकों की बेहद कमी है. मैट्रिक में करीब 630 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं. कुछ ऐसा ही हाल प्लस-टू का भी है. प्लस-टू में भी करीब 500 से अधिक पद रिक्त हैं. इन पदों की नियुक्ति का मामला पिछले दो सालों से चल रहा है, लेकिन अबतक नियुक्ति नहीं हो सकी है. उधर, हर महीने शिक्षक रिटायर भी हो रहे हैं. इसकी वजह से परेशानियां और भी बढ़ गयी हैं. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन जबतक नियुक्ति नहीं होती है, स्थिति ऐसी ही बरकरार रहेगी. यही वजह है कि एक्सट्रा क्लास चलाकर कोर्स पूरा किया जायेगा. फाइलों में बंद है 1200 पदों पर भर्ती एक तरफ शिक्षकों की कमी से विभाग कराह रहा है, तो दूसरी ओर जिला परिषद से होने वाली 1200 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का मामला फाइलों में बंद है. इसके लिए 24 अगस्त को काउंसलिंग भी हो चुकी है, लेकिन शिक्षकों की भर्ती हो नहीं पा रही है. पिछले एक माह से विभाग ने थोड़ी तेजी दिखाई थी, लेकिन मामला फिर से अटक गया. अब यह नियुक्ति कब होगी? कैसे होगी? इसकी जानकारी विभाग के पास अब तक तो नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें