मुजफ्फरपुर. सफल एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व विकलांग दिवस पर सह सम्मान समारोह का आयोजन मुशहरी स्थित दशरथ प्रसाद सिंह टीचर्स एजुकेशन सभागार में किया गया़ इसमें नि:शक्त खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों को मानपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर डॉ सतीश कुमार राय ने कहा कि नि:शक्तता आज की दौड़ में किसी को पीछे नहीं छोड़ सकती है़.
नि:शक्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है़ सामान्य खिलाड़ी से अधिक मेडल देश को नि:शक्त खिलाड़ी दिला रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय कोच उषा मणाकी एवं राजीव कुमार को डॉ सतीश कुमार राय ने मानपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
खिलाड़ियों में मिनहाज अहमद, पंकज प्रवीण कुमार, साैरभ कुमार, मयंक कुमार, प्रदीप कुमार, चुनचुन विश्वकर्मा, मुन्ना कुमार, सुमित कुमार को सम्मानित किया गया़ इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ सतीश कुमार राय एवं राजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ कार्यक्रम में कुमार आदित्य, डॉ यशवंत कुमार, प्रकाश कुमार मिश्रा, रुपेश कुमार, अल्पना कुमारी, राजमणि, संतोष कुमार, लिलि कुमारी, राजेश आदि उपस्थित थे़