10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ने के दौरान जनसाधारण में मची अफरा-तफरी

चढ़ने के दौरान जनसाधारण में मची अफरा-तफरी मुजफ्फरपुर. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गयी. भगदड़ में आधा दर्जन यात्री के घायल होने की सूचना है. हालांकि सभी घायल को बिना इलाज किये ही ट्रेन में सवार होकर चल दिये. आरपीएफ ने भगदड़ मचे लोगों को समझा कर शांत […]

चढ़ने के दौरान जनसाधारण में मची अफरा-तफरी मुजफ्फरपुर. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गयी. भगदड़ में आधा दर्जन यात्री के घायल होने की सूचना है. हालांकि सभी घायल को बिना इलाज किये ही ट्रेन में सवार होकर चल दिये. आरपीएफ ने भगदड़ मचे लोगों को समझा कर शांत किया और लाइन लगा ट्रेन में चढ़ाया. जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर यात्रियों को चढ़ाने के लिये लाइन लगाया गया था. इसी बीच ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म पर पहुंची. लेकिन यार्ड से ही सीट पर यात्री अपना कब्जा जमाये बैठे थे. लाइन लगे यात्रियों को सीट नही मिलते देख यात्री लाइन तौर चढ़ने लगे. आरपीएफ ने जब लाइन से यात्रियों को चढ़ाने की सख्ती बरती तो यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. भगदड़ मचते ही आरपीएफ को धक्का दे यात्री इधर उधर से चढ़ने लगे. यात्रियों के इधर उधर से चढ़ने के दौरान आधा दर्जन यात्री प्लेटफॉर्म पर ही गिर गये. प्लेटफॉर्म पर गिरे यात्री के उपर से चढ़ यात्री ट्रेन पर चढ़ने लगे. जिसके कारण कई यात्री घायल हुए. सभी घायल यात्री को आरपीएफ इलाज के लिये अस्पताल ले जाने की बात कहीं. लेकिन यात्री अस्पताल में इलाज नहीं करा आगे दूसरे स्टेयन पर इलाज कराने की बात कह ट्रेन र चढ़ गये. डीआरएम ने अवध असम के पैट्रीकार की जांच कर लगाया जुर्माना मुजफ्फरपुर.डीआरएम एम के अग्रवाल अवध असम की पैंट्रीकार की जांच की. जांच के दौरान गंदगी रहने पर उन्होंने पैट्रीकार मैनेजर को जुर्माना किया. इसके अलावा उन्होंने पैट्रीकार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहने का निर्देश दिया. डीआरएम ने यात्रियों के लिये बनाये खाना व फास्ट फूड की भी जांच की. जिसमें खांमियां मिलने पर उसे डस्टबीन में फेकवा दिया. यात्रियों को दिये जाने वाली चाय की क्वालिटी की भी जांच की. जांच के दौरान वेटर के कपड़े गंदे रहने पर उन्हें साफ कपड़े पहने के लिये निर्देश दिया. इस बीच ट्रेन खुल जाने को लेकर वह जांच करते बरौनी चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें