Advertisement
विवि के 107 कर्मियों के प्रोन्नति को सब कमेटी की मुहर
मुजफ्फरपुर : विवि में बुधवार को प्रमोशन सब कमेटी ने 107 विवि कर्मियों के प्रोन्नति पर मुहर लगा दी है. इसमें फोर्थ ग्रेड से थर्ड ग्रेड में 35, निम्नवर्गीय कर्मी से उच्च वर्गीय कर्मी में 22, उच्च वर्गीय कर्मी से सहायक में 44 व सहायक से प्रशाखा पदाधिकारी में 10 लोगों के प्रोन्नति को मंजूरी […]
मुजफ्फरपुर : विवि में बुधवार को प्रमोशन सब कमेटी ने 107 विवि कर्मियों के प्रोन्नति पर मुहर लगा दी है. इसमें फोर्थ ग्रेड से थर्ड ग्रेड में 35, निम्नवर्गीय कर्मी से उच्च वर्गीय कर्मी में 22, उच्च वर्गीय कर्मी से सहायक में 44 व सहायक से प्रशाखा पदाधिकारी में 10 लोगों के प्रोन्नति को मंजूरी मिली है.
हालांकि प्रशाखा पदाधिकारी से सहायक कुलसचिव पद के दावेदार चार लोगों को मायूसी हाथ लगी है. इनमें से कोई भी प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में न्यूनतम आठ साल कार्य करने के अनुभव का मानक पूरा नहीं कर सका. एनएसएस व प्रौढ़ शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के प्रोन्नति का मामला भी फिलहाल सुरक्षित रखा गया है. कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा ने बताया कि इस पर बाद में फैसला होगा.
प्रोन्नति के लिए सरकार के नये नियमों का आधार बनाया गया है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता की जगह कर्मी के सीआर व सेवाकाल को वरीयता दी जाती है.
बैक डेट से मिलेगा प्रमोशन : सब कमेटी ने प्रोन्नति को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई. शुरुआत में कुछ सदस्यों ने बैठक की तिथि से प्रोन्नति को मंजूरी देने की बात कही. लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी. कारण इससे कई वरीय कर्मी जूनियर कर्मी के समतुल्य आ जाते.
आखिर में तय हुआ कि जिस तिथिको पद रिक्त हुआ था, उसी दिन से उस पद के दावेदान कर्मियों को वरीयता के आधार पर प्रोन्नति दी जाये. बुधवार की देर शाम से कॉलेज कर्मियों के प्रोन्नति के लिए भी स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है. कुलसचिव डॉ मिश्रा ने बताया कि एक-दो दिनों के भीतर स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा. सब कमेटी से पास प्रस्ताव को बाद में मुख्य कमेटी के समक्ष रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement