21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

मुजफ्फरपुर: कांटी थर्मल पावर में रविवार दोपहर में सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे दिन आलाअधिकारियों के बीच मंथन चलती रही. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार के साथ प्रशासन व पुलिस वरीय अधिकारी देर शाम तक कांटी में डटे रहे. सुरक्षा में किसी तरह की चूक नही हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ […]

मुजफ्फरपुर: कांटी थर्मल पावर में रविवार दोपहर में सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे दिन आलाअधिकारियों के बीच मंथन चलती रही. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार के साथ प्रशासन व पुलिस वरीय अधिकारी देर शाम तक कांटी में डटे रहे.

सुरक्षा में किसी तरह की चूक नही हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ शाम तीन बजे मॉक रिहर्सल भी किया गया. पदाधिकारियों को उनके डयूटी के बारे में बताया गया. डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के काफिला के साथ कांटी थर्मल पावर के सामने (एनएच 28 ) से लेकर थर्मल परिसर तक एक – एक स्थल का पैनी निरीक्षण किया गया.

एक बजे आयेंगे सीएम
जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थर्मल पावर में लैंड करेंगे. इससे पहले मुख्य सचिव सहित पटना से आने वाले अन्य आलाधिकारी सभा स्थल पर पहुंच जायेंगे. उधर, सभा स्थल के चारों तरफ पांच डिप्टी कलेक्टर के साथ पुलिस पदाधिकारी की डयूटी लगायी गयी है. इसके चारों तरफ 150 से अधिक लाठी बल की तैनाती की गयी है. काफी संख्या में महिला पुलिस बल को भी लगाया गया है. सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले मार्ग मे आने वाले भवनों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
बिहार में आतंकी घटनाओं को देखते हुए सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. सीएम के सभा स्थल से लेकर हेलीपैड, थर्मल आवासीय परिसर के मेन गेट व चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती गयी है. संपूर्ण परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसे लेकर एएसपी आशीष भारती, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम अनुपम कुमार, एसडीओ नुरूल हक शिवानी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी इफतेखार अहमद भी देर रात तक कर्मचारियों को निर्देश देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें