23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से चलेगी चार जोड़ी मेमू ट्रेन

आज से चलेगी चार जोड़ी मेमू ट्रेनमुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य ने यात्रियों की सुविधा को लेकर 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चार जोड़ी मेमू रैक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें सोनपुर मंडल की चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को रद्द किये जाने के स्थान पर चलायी जा रही हैं. इन मेमू रैक ट्रेनों […]

आज से चलेगी चार जोड़ी मेमू ट्रेनमुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य ने यात्रियों की सुविधा को लेकर 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चार जोड़ी मेमू रैक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें सोनपुर मंडल की चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को रद्द किये जाने के स्थान पर चलायी जा रही हैं. इन मेमू रैक ट्रेनों का परिचालन रद्द ट्रेनों के समय पर किया जायेगा. सभी मेमू रैक ट्रेनें आज से बरौनी से सोनपुर व सोनपुर से बरौनी चलेंगी. इन सवारी गाड़ियों का नंबर बदल गये हैं एवं मेमू रैक से परिचालन के कारण समय में भी परिवर्तन हुआ है. ये ट्रेनें चलेंगीगाड़ी संख्या 55243 सवारी गाड़ी व 63277 सवारी गाड़ी बरौनी से सोनपुर, 55244 सवारी गाड़ी व 63278 सोनपुर से बरौनी, 55245 सवारी गाड़ी व 63279 बरौनी-सोनपुर, 55246 सवारी गाड़ी व 63280 सोनपुर-बरौनी, 55217 सवारी गाड़ी व 63281 सोनपुर-छपरा, 55218 सवारी गाड़ी व 63282 छपरा-सोनपुर, 55219 सवारी गाड़ी 63283 सोनपुर-छपरा, 55220 सवारी गाड़ी व 63284 छपरा-सोनपुर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें