विधायक जी पहला मुद्दा -विकास के सपने को धरातल पर उतारने का वक्त शुरू -क्षेत्र की प्रमुख समस्या विधान सभा में उठायेंगे विधायक -‘प्रभात खबर’ ने विधायकों से जानीं उनकी प्राथमिकताएं मुजफ्फरपुर. राज्य में चुनावी शोरगुल से दूर अब विकास के सपने को धरातल पर उतारने का वक्त आ गया है. नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा में शपथ ली, जिसके साथ ही मतदाताओं की उम्मीदों को पूरा करने दायित्व भी उनके कंधे पर आ गया. वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी है. अपने क्षेत्र की बड़ी समस्याएं वे मौका मिलने पर विधान सभा के सत्र के दौरान ही उठाएंगे, ताकि सरकार का ध्यान जाए और समय से निस्तारण हो सके. ‘प्रभात खबर’ ने विधायकों से उनकी पहली प्राथमिकता के बारे में जानने की कोशिश की तो उन लोगों ने बेबाकी से अपनी बात रखी. किसी ने पहले सड़क निर्माण व फसल क्षति बीमा की राशि किसानों को दिलाने की बात की, तो कई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को तैयार है. वहीं पुल, अस्पताल व शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए भी कइयों ने आवाज उठाने की तैयारी की है. मुजफ्फरपुर (नगर) से भाजपा विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने दूसरी बार शपथ लेने के बाद सबसे पहले शहर के विस्तारीकरण के परिसीमन को फाइनल करने को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल करते हुए सदन में मुद्दा उठाने के लिए प्रस्ताव भी दे दिए हैं. श्री शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव होने वाला है.इससे पहले परिसीमन को फाइनल कर दिया जाय. जो क्षेत्र पंचायत से शहर में जुड़ेगा, उसे इस चुनाव से अलग रखा जाय जिससे नए जुड़ने वाले क्षेत्र के विकास को भी आगे बढ़ाया जाय. पारू विधायक अशोक कुमार सिंह ने तीसरी बार विधायक पद की शपथ ली. वे सरैया अस्पताल को पूर्ण रेफरल अस्पताल का दर्जा दिलाने का मामला विधानसभा में सबसे पहले उठायेंगे. पूर्ण रेफरल अस्पताल बन जाने से सुदूरवर्ती इलाके के गरीबों को अच्छी चिकित्सकीय सुविधा मिल पायेगी. वे असमय काल के गाल में नहीं समायेंगे. श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करना है. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन आम लोगों की सुविधा के लिए वे अपनी पूरी क्षमता लगा देंगे. बोचहां से निर्दल विधायक बेबी देवी सबसे पहले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठायेंगी. वे कहती हैं कि भ्रष्टाचार के कारण आम अवाम को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता. हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड व अंचल कार्यालय पर आम लोगों को छोटे काम के लिए भी बार-बार दौड़ना पड़ता है. इसलिए इसका खात्मा उनकी प्राथमिकता होगी. वे भ्रष्टाचार के मुद्दे को सदन में उठाएंगी. उनका प्रयास होगा कि हर हाल में लोगों को साफ-सुथरा प्रशासन मिले. मीनापुर के राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि विधानसभा में उनका पहला सवाल हरशेर व चांदपरना बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण को लेकर होगा. दोनों जगहों की जनता को लंबे समय से इसका इंतजार है. उनको मिले बड़े जनादेश में जनता की यह आकांक्षा भी शामिल है. वे पुल निर्माण के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. वर्ष 2007 में सीएम नीतीश कुमार बलुआ बाजार आये थे. उन्होंने हरशेर घाट पर पुल निर्माण का भरोसा दिलाया था.गायघाट विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि उनके क्षेत्र के कई गांव अब भी सड़क विहीन हैं. उन्हें चिह्नित करने का काम चल रहा है. क्षेत्र की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही पेयजल की सुविधा भी उनकी पहली प्राथमिकता में होगी. जिसे वह सबसे पहले विधान सभा में उठाएंगे. श्री यादव ने कहा कि इन समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. क्षेत्र में आवागमन की सुविधा दुरुस्त होने के बाद कई समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकेगा. बरुराज से राजद विधायक नंदकुमार राय ने शपथ ग्रहण के बाद बताया कि जैसे ही विधान सभा में उन्हें अपने क्षेत्र की समस्या उठाने का मौका मिलेगा वे सबसे पहले वर्ष 2008 व 2009 के फसल बीमा व मुआवजा राशि किसानों को दिए जाने की बात उठाएंगे. पहले से राशि नहीं मिलने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है. क्षेत्र के किसानों के साथ ही पूरे जिले व राज्य में जो भी किसानों के फसल क्षति व बीमा राशि बकाया है, उसे दिलाने का प्रयास करेंगे. सकरा विधायक लालबाबू राम ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वे विधान सभा में सबसे पहले अपने क्षेत्र की कुछ सड़कों की समस्या को उठाएंगे. इसमें प्रमुख रूप से सबहा से मड़ीचा, सुजावलपुर से बेझा, ढेर गड़हा से डेेंगाहीपुर चौक तक की सड़क काफी जर्जर है. इन पर पैदल चलना भी मुश्किल है. इसी तरह क्षेत्र में अब तक कई बस्ती में सड़क नहीं है. उसे भी वे पहली प्राथमिकता देते हुए विधान सभा में पहले इसे ही उठाएंगे. कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वह विधानसभा में पहला मुद्दा मनियारी को प्रखंड बनाने को लेकर उठायेंगे. जब तक मनियारी प्रखंड नहीं बन जाता, तब तक वे संघर्ष करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाना भी प्राथमिकता है. सदन में मौका मिलने पर पहले इसी मुद्दे को उठाएंगे. कहा कि इसके साथ ही कुढ़नी स्थिति रेफरल अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करना, शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाना भी उनकी जिम्मेदारी है. औराई विधायक सुरेंद्र कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र की मुख्यालय से दूरी कम करने के लिए बभनगामा व अतरार में बागमती नदी पर पुल बनवाने का प्रस्ताव तैयार किया है. वे इसे प्राथमिकता के तौर पर सदन में उठाएंगे, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिल सके. साथ ही नया गांव के लखनदेई नदी पर पुल निर्माण तथा अौराई व कटरा के दर्जन भर गांवों के विस्थापितों को पुनर्वास मुआवजा दिलाने के लिए सरकार तक आवाज पहुंचाएंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विधायक जी पहला मुद्दा
विधायक जी पहला मुद्दा -विकास के सपने को धरातल पर उतारने का वक्त शुरू -क्षेत्र की प्रमुख समस्या विधान सभा में उठायेंगे विधायक -‘प्रभात खबर’ ने विधायकों से जानीं उनकी प्राथमिकताएं मुजफ्फरपुर. राज्य में चुनावी शोरगुल से दूर अब विकास के सपने को धरातल पर उतारने का वक्त आ गया है. नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement