धान खरीद में पैक्स पर लगी लगाम, सूची नहीं होगी मान्य – राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व किसान सलाहकार बनायेंगे सूची – डीएम ने प्रखंडवार धान की औसत उपज की मांगी रिपोर्ट – एसडीओ धान खरीद के प्रति दिन की करेंगे मॉनीटरिंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीद के लिए अब किसानों की सूची पैक्स अध्यक्ष नहीं तैयार करेंगे. किसानों की सूची सरकारी कर्मचारी बनायेंगे. इस सूची के आधार पर पैक्स किसानों से धान का क्रय करेगा. सूची बनाने की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व किसान सलाहकारों को दी गयी है. हालांकि, सरकार की ओर से धान खरीद करने की तिथि या अन्य गाइड लाइन अभी जारी नहीं किया गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने किसानों की सूची बनाने के लिए डीएसओ को उक्त निर्देश देते हुए सरकार से आदेश प्राप्त होने के साथ धान खरीद का कार्य प्रारंभ करने को कहा है. धान खरीद में सभी व्यापार मंडल को शामिल करने को कहा गया है. अनुमंडलाधिकारी को प्रति दिन के धान खरीद की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी होगी. किस प्रखंड को किस चावल मिल से संबद्ध किया जायेगा, इसके लिए डीएसओ को एसएफसी के जिला प्रबंधक के साथ समन्वय स्थापित कर मिलर के साथ अनुबंध करने को कहा गया है.डिफॉल्टर पैक्स को धान खरीद पर रोक विगत सालों में जो पैक्स धान खरीद में डिफॉल्टर रहे हैं, जिनके पास किसानों का बकाया है, या जो विवादित पैक्स हैं, उनका नाम धान अधिप्राप्ति की सूची में सम्मिलित नहीं किया जायेगा. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को उन पैक्सों का ऑडिट कराने को कहा है, जिनका ऑडिट नहीं हुआ है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर सभी 385 पंचायतों में हुए धान उपज का औसत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. दरअसल पिछले साल कई पंचायत में उपज से अधिक धान की खरीद दर्शाया गया था. इस पर नकेल कसने के लिए इस बार फसल कटनी व उपज पर विशेष नजर रखी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
धान खरीद में पैक्स पर लगी लगाम, सूची नहीं होगी मान्य
धान खरीद में पैक्स पर लगी लगाम, सूची नहीं होगी मान्य – राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व किसान सलाहकार बनायेंगे सूची – डीएम ने प्रखंडवार धान की औसत उपज की मांगी रिपोर्ट – एसडीओ धान खरीद के प्रति दिन की करेंगे मॉनीटरिंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीद के लिए अब किसानों की सूची पैक्स अध्यक्ष नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement