7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर जिले में होगी एमडीआर टीबी की जांच

अब हर जिले में होगी एमडीआर टीबी की जांचलगेगी जेन एक्सपर्ट मशीनमरीजों की बढ़ती संख्या के बाद लिया गया निर्णयतिरहुत प्रमंडल में सिर्फ एसकेएमसीएच में जांच की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीआर टीबी की जांच कराने के लिए मरीजों अब जिले के बाहर नहीं जाना होगा. टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित डब्लूएचओ ने जिला स्तर पर […]

अब हर जिले में होगी एमडीआर टीबी की जांचलगेगी जेन एक्सपर्ट मशीनमरीजों की बढ़ती संख्या के बाद लिया गया निर्णयतिरहुत प्रमंडल में सिर्फ एसकेएमसीएच में जांच की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीआर टीबी की जांच कराने के लिए मरीजों अब जिले के बाहर नहीं जाना होगा. टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित डब्लूएचओ ने जिला स्तर पर ही एमडीआर टीबी की जांच सुविधा उपलब्ध कराने का मन बनाया है़ इसके तहत अब सभी जिलों में जेन एक्सपर्ट मशीन लगायी जायेगी़ तिरहुत प्रमंडल में अभी तक सिर्फ एसकेएमसीएच में ही जांच की सुविधा उपलब्ध है़ शिवहर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, बेतिया, मुजफ्फरपुर एवं गोपालगंज जिले के मरीजों को एमडीआर टीबी की जांच कराने के लिए एसकेएमसीएच आना पड़ता है़ भारत सरकार के प्रोग्राम आरएनटीसीपी की मानीटरिंग डब्लूएचओ द्वारा की जाती है़ इस प्रोग्राम के तहत एमडीआर टीबी की जांच सुविधा जिले स्तर पर मुहैया कराने का निर्णय हुआ है, ताकि मरीजों का इलाज अविलंब शुरू हो सके़ डाट्स सेंटर व डाट्स प्लस भी इसी प्रोग्राम के तहत संचालित होता है़ डाट्स सेंटर पर टीबी एवं डाट्स प्लस पर एमडीआर टीबी के मरीजों का इलाज होता है़ इसमें डाट्स सेंटर की जिम्मेदारी अधिक होती है़ डाट्स प्लस के प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि जो मरीज पहले से टीबी की दवा खाये रहते हैं, उनमें दुबारा सिम्टम परिशिष्ट कर जाता है़ एेसे मरीजों की जांच के लिए जेन एक्सपर्ट मशीन की जरूरत पड़ती है, ताकि पता चल सके कि उसे एमडीआर टीबी है या नहीं. जिले स्तर पर इस मशीन के लगने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें