बरूराज में स्वर्ण व्यवसायि केा मारपिट कर जेवरात लुटा, पुलिस कर रही मामले की जॉचप्रतिनिधि,मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के हरनाहीं पासवान चौक के समीप शानिवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी को मारपीट कर एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये गये. इस बाबत हरनाही गांव के पीड़ित व्यवासायी रामेश्वर साह ने गांव के ही कुनकुन सिंह के पुत्र नन्हकू सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की देर शाम वे ग्रामीण इलाके से व्यवसाय कर लौट रहे थे. पासवान चौक पहुंचे तो नन्हकु सिंह ने रोका और अपना टूटा माला गूंथने को कहा. यह कहने पर की शाम हो गयी है अगले दिन कर देंगे तो वह आक्रोशित होकर उलझ गया. इसके बाद सोने की एक चेन, कान की दो बाली, दो नथिया और डेढ़ सौ ग्राम चांदी लूट ली. विरोध करने पर मारपीट की. जख्मी हालत में रामेश्वर को पीएचसी में भरती कराया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वैसे मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. पुलिस जांच कर रही है. पति सहित चार पर दहेज हत्या की प्राथमिकीआरोपित पति ने पूर्व में करा रखा है शबनम की गुमशुदगी का सनहापुलिस के चुनौती बना शबनम का मामलाप्रतिनिधि,मोतीपुरमहमदपुर बलमी गांव से 25 नवंबर को लापता नजरे आलम की पत्नी शबनम खातून का मामला अब उलझ गया है. पहले नजरे आलम ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. इधर रविवार को पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया चाणक्यपुरी निवासी सलाउद्दीन साई ने शबनम की दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसमें पति सहित चार को नामजद किया है. शबनम के पिता सलाउद्दीन साई ने पति नजरे आलम, सास समीना खातून, जेठ जहूर आलम व देवर मो खुर्शीद को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि डेढ़ वर्ष पूर्व शबनम का निकाह नजरे आलम से हुआ था. तब नजरे गोवा की एक फैक्टरी में काम करता था. कुछ दिनों पूर्व फैक्टरी बंद होने पर नजरे लौट गया. यहां व्यवसाय शुरु करने के लिये पचास हजार रुपये व एक बाइक की मांग की. नहीं देने पर ससुरालवाले शबनम को प्रताड़ित करने लगे. तंग आकर शबनम मायके लौट गयी. छह महीने पूर्व पति आरजू मिन्नत कर उसे ले गया. 25 नवंबर को ससुराल से फोन आया कि शबनम भाग गयी है. लेकिन शबनम भागी नहीं, उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अबतक शबनम का कोई सुराग नहीं मिला है. वैसे पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है. जल्द ही असलियत का पता चल जायेगा.सामाजिक कार्यकर्ता को पत्नी शोकमोतीपुर. सामाजिक कार्यकर्ता पवन अग्रवाल की पत्नी मीरा देवी(55) निधन रविवार को इलाज के दौरान हो गया. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भरती कराया गया. मीरा देवी के निधन पर विधायक नंद कुमार राय, पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंह, भाजपा नेता डॉ अरुण सिंह, संजय अग्रवाल, रवि जायसवाल, मनीष सिंह, मिथिलेश राय, जिप सदस्य रवि चौधरी आदि ने शोक जताया है. शिक्षक के निधन पर शोक मोतीपुर. मध्य विद्यालय बरूराज कन्या में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक कोटिया निवासी आलोक कुमार की मृत्यु रविवार को शहर के एक निजी अस्पताल में हाे गयी. वे बीमार थे. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव पवन प्रतापी, रामजन्म सिंह, अशोक राय, रेणु शाही, शैलेंद्र सिंह, परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर पाण्डेय, मुकुन्द कुमार, शरद कुमार, मुखिया नसीमा, प्रखंड राजद अध्यक्ष जावेद अहमद आदि ने शोक जताया है. हत्या की धमकी मामले में पूर्व प्रमुख पर केस प्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज पूर्वी पंचायत की पंसस चौकिया निवासी रूबी सिंह के पति अजय कुमार सिंह को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख परसौनीनाथ निवासी मो फिरोज अंसारी के खिलाफ रविवार को बरूराज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पंसस पति अजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देेने, फुलवरिया जोन में नहीं घुसने, सपरिवार हत्या कर शव को गायब करने की धमकी का आरोप लगाया है. इसमें कहा है कि शनिवार को 3.10 बजे उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बरूराज में स्वर्ण व्यवसायि केा मारपिट कर जेवरात लुटा, पुलिस कर रही मामले की जॉच
बरूराज में स्वर्ण व्यवसायि केा मारपिट कर जेवरात लुटा, पुलिस कर रही मामले की जॉचप्रतिनिधि,मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के हरनाहीं पासवान चौक के समीप शानिवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी को मारपीट कर एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये गये. इस बाबत हरनाही गांव के पीड़ित व्यवासायी रामेश्वर साह ने गांव के ही कुनकुन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement