मुजफ्फरपुर: शहर की सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी है. मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में सफाई की समीक्षा बैठक के दौरान निदान को सख्त निर्देश दिया गया. मंगलवार से निदान शहर के मुख्य नालों की उड़ाही शुरू करेगा, जिसके लिए निगम प्रशासन ने मुख्य नालों की सूची उपलब्ध करायी है.
इधर, नगर निगम के वार्डो में जहां उड़ाही बची हुई है उसे अविलंब पूरा कराने को कहा गया है. साथ ही शहर में किन जगहों पर कूड़ा और गंदगी की क्या स्थिति है इसकी निगरानी सभी अंचल निरीक्षक करेंगे.
साथ ही निर्धारित समय के बाद भी सड़कों पर कूड़ा पाये जाने पर, अंचल निरीक्षक इसकी सूचना सीटी मैनेजर को देंगे. सूची के अनुसार निदान को आज से ब्रह्नापुरा थाना से बीबीगंज, महेश बाबू चौक के पास, डीएम आवास के पास, मजिस्ट्रेट क्वार्टर के पास, जरदा फैक्टरी से स्लुइस गेट, गरीब स्थान से शोभराज होटल तक, पुरानी बाजार नाका से नयी बाजार सब्जी मंडी तक नाला की उड़ाही शुरू करायी जायेगी.
वार्ड-20 का करेंगे निरीक्षण
नगर आयुक्त आज शहर के वार्ड-20 व उससे सटे वार्डो के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वार्ड में पड़ने वाले मुख्य बाजार सुतापट्टी, बैंक रोड सहित कई मोहल्लों के समस्याओं का जायजा लेंगे.