मुजफ्फरपुर: पटना के गांधी मैदान में बुधवार को होने वाली परिवर्तन रैली को लेकर जिले से 35 हजार लोग पटना के लिये रवाना हुए हैं. पूर्व विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने बताया कि सभी प्रखंडों व पंचायतों से जाने वाले लोगों के लिये वाहन उपलब्ध करा दिया गया है. मंगलवार की रात्रि ही सभी लोग रैली में भाग लेने के लिये पटना रवाना हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि एक प्रखंड से सौ से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ी पटना के लिये रवाना हो रही है.
श्री यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से राजद कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिये जगह जगह नुक्कड़ नाटक व परिवर्तन रथ के साथ लोगों से अपील की थी. हर आदमी खुद ही गाड़ी में बैठ रहा है. इस सरकार से हर लोग त्रस्त हो गये हैं. यह रैली ऐतिहासिक होगी.
इधर जिला राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष बसंत ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिये करीब पांच सौ अधिवक्ताओं का जत्था पटना रवाना हुआ है. सभी अधिवक्ता एक जगह इकट्ठा होंगे.
15 मई की सुबह गाजेबाजे के साथ सभी अधिवक्ता बैनर के साथ रैली में पहुंचेंगे. लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राय ने कहा कि रैली ऐतिहासिक रैली होगा. यह आम जनता की रैली है. श्री राम ने कहा कि इसमें सूबे के करीब 30 से 35 लाख लोग अपनी भागीदारी दे रहे हैं.
कांटी से नेताओं का दल रवाना
कांटी त्न पटना के गांधी मैदान में 15 मई को होने वाली परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायतों से राजद कार्यकर्ताओं का जत्था कांटी विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी मो इसराइल एवं प्रखंड राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में 150 छोटी-बड़ी गाड़ियों से रवाना हुआ. प्रखंड के प्रमुख राजद नेताओं मो गुड्डू, जितेंद्र कुमार यादव, कामेश्वर सिंह, रघुनाथ पासवान, रघुनाथ राय, मो शमी, मो सलीमुद्दीन, बबलू, जगदेव पासवान, श्रीनारायण यादव, अजय राय, रामइश्वर साह, सुरेंद्र राय, रामकुमार सहनी, प्रभु सहनी, मो बदरे आलम, परवेज आलम, जमीला खातून, उमा राय आदि कार्यकर्ताओं के साथ पटना रवाना हुये.
मड़वन प्रतिनिधि के अनुसार परिवर्तन रैली को लेकर राजद नेता मो आलम के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र से 15 हजार लोग रैली में शामिल होंगे. पारू प्रतिनिधि के अनुसार परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिप पृथ्वीनाथ राय ने युवा राजद जिला सचिव डॉ जय प्रकाश यादव के साथ देवरिया बंगरा, देवरिया बुढ़ानपुर समेत कई जगहों पर जन संपर्क अभियान चलाया गया.