शराब बंदी के निर्णय का स्वागतमोतीपुर. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद केसरी व प्रखंड कांग्र्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि शराब बंदी से अंतिम पायदान पर रहने वाले तबके को लाभ होगा. वहीं प्रखंड राजद अध्यक्ष जावेद अहमद, मुखिया अशोक सिंह, सरपंच विनोद सिंह, मासूम अफजल, शंभु मोहन प्रसाद ने भी सीएम को धन्यवाद दिया. ग्राहकों को लिए आउट रिच कार्यक्रम का आयोजनप्रातिनिधि,मोतीपुरउत्क्रमित मध्य विद्यालय हरौना परिसर में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक की ओर से ग्राहकों के लिये आउट रिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बैंक के उपमहाप्रबंधक आर के अरोड़ा ने कहा कि गांवों में बैंक के सीएसपी खोलने का उद्देश्य बैंक की सुविधायें गांव तक पहुंचाना है. ताकि जिनके बैंक खाते नहीं है, उनके खाते खोलकर सरकार की सुविधायें उन तक पहुंचायी जा सके. उन्होंने कहा कि बैंक में खाता खोलने में कोई पैसा नहीं लगता है. शून्य बैलेंस पर सीएसपी को खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. बैंक खाता होने पर बिचौलियों को हावी होने का अवसर नहीं मिल पाता. श्री अरोड़ा ने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायियों को न्यूनतम ब्याज दर पर दस लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बैंक से जुड़ें. क्षेत्रीय प्रबंधक ए एस तिवारी, एलडीएम दिनेश चंद्रा ने भी बैंक से होने वाले फायदे की चर्चा की. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक अशोक शर्मा, स्थानीय शाखा प्रबंधक अनूप कुमार, बीसी वीरेंद्र कुमार आदि थे. एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से उड़ाये 47 हजार रुपये प्रतिनिधि,मोतीपुरएटीएम फ्रॉड गिरोह ने पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन पुरानी बाजार निवासी दीनानाथ पासवान की पत्नी सीमा देवी का एटीएम कार्ड बदलकर 46 हजार 900 रुपये निकाल लिये. महिला ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सीमा देवी बथना स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी. थाना को दिये गये आवेदन में सीमा देवी ने कहा है कि वे बुधवार को पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने गयी थीं. दो बार में दस हजार व चार हजार रुपये निकाले. पैसे मिलने लगी इसी बीच बगल में खड़े एक युवक ने धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया. वे बदला हुआ कार्ड लेकर लौट गयी. गुरुवार को उनके मोबाइल फोन पर 46 हजार 900 रुपये की निकासी का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गये. इसके बाद उन्होंने एटीएम कार्ड देखा तो वह उनका नहीं था. उन्होंने तुरंत बैंक शाखा को इसकी सूचना दी और एटीएम कार्ड लॉक करवाया. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है.मोटरसाइकिल की ठोकर से मां-बेटा जख्मीप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर-साहेबगंज पथ पर बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर चौक के समीप शुक्रवार के दिन मोटरसाइकिल की ठोकर से मां-बेटे जख्मी हो गये. उनकी पहचान डुमरिया निवासी नथुनी राम की पत्नी जलेश्वरी देवी व उनके छह वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएचसी में भरती कराया. वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जलेश्वरी ने बताया कि वे अपने पुत्र को कुत्ता काटने का इंजेक्शन दिलवाने फुलवरिया चौक जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार ने दोनों को ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद बाइक सवार भागने में कामयाब रहा. एमओ को ग्रामीणों ने बंधक बनाया बीडीओ ने समझा-बुझाकर मुक्त करायाप्रतिनिधि,मोतीपुरहरदी पंचायत के डीलरों के खिलाफ की गयी शिकायत के आलोक में कथित तौर पर समझौते का दवाब बना रहे प्रखंड आपूर्ति अधिकारी रामबाबू को ग्रामीणों ने शुक्रवार को बंधक बना लिया. मशक्कत के बाद बीडीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें मुक्त कराया. ग्रामीण उक्त एमओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.पिछले हफ्ते हरदी पंचायत के वार्ड संख्या 14 और 15 के दर्जनों उपभोक्ताओं ने डीलर मो वशीर, किशोरी देवी व मो फिरोज पर राशन-केरोसिन में घपला, अधिक पैसे लेकर कम अनाज देने आदि का आरोप लगाते हुये हंगामा किया था. प्रखंड मुख्यालय में तोड़फोड़ भी की थी. अधिकारियों के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने बीडीओ संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. उसी आलोक में बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने एमओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. शुक्रवार को एमओ रामबाबू जांच के लिये पहुंचे थे. शिकायतकर्ता जगदीश गुप्ता, रामदेव महतो, जय नारायण चौधरी, किशुनी देवी, मालती देवी आदि का आरोप था कि एमओ ने जांच करने के बजाये उपभोक्ताओं को बुलाकर समझौते का दवाब बनाया. यह भी आरोप लगाया कि एमओ ने कहा कि साल में दस महीने का राशन-केराेसिन डीलर देंगे. यह कहते हुये शिकायत वापस लेने को कहा. इस बात पर उपभोक्ता भड़क गये. एमओ को बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे. इससे वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इसकी सूचना बीडीओ को दी गयी. बीडीओ पहुंचे. आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच होगी. जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी. तब जाकर लोगो ने बंधक बने एमओ को मुक्त किया. इधर एमओ रामबाबू ने बंधक बनाये जाने की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि वे जांच के लिये गये थे. जांच रिपोर्ट एसडीओ को सौंपेंगे. समझौते के लिये दबाव बनाये जाने की बात गलत है. इधर बीडीओ ने कहा कि उन्होंने डीलरों को निर्धारित दर, सही वजन और नियमित राशन-केराेसिन बांटने की हिदायत दी है. एमओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
शराब बंदी के नर्णिय का स्वागत
शराब बंदी के निर्णय का स्वागतमोतीपुर. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद केसरी व प्रखंड कांग्र्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि शराब बंदी से अंतिम पायदान पर रहने वाले तबके को लाभ होगा. वहीं प्रखंड राजद अध्यक्ष जावेद अहमद, मुखिया अशोक सिंह, सरपंच विनोद सिंह, मासूम अफजल, शंभु मोहन प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement