छात्र रालोसपा ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला किया हंगामा – परीक्षा भवन व अफसरों का चेंबर जबरदस्ती खाली कराया – कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी – शैक्षणिक वातावरण के साथ परीक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के साथ ही परीक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए छात्र रालोसपा के नेताओं ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. परीक्षा भवन सहित सभी अधिकारियों के चेंबर जबरदस्ती खाली कराकर ताला बंद करवा दिया. प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर छात्र नेताओं ने सभा की और विवि प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. चेतावनी दी कि विवि में व्याप्त अराजकता की स्थिति दूर नहीं की गयी तो वे राजभवन तक विरोध मार्च करेंगे. स्नातक पार्ट थ्री जीएस की परीक्षा पिछले महीने विवि ने करायी थी, लेकिन दुर्व्यवस्था के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी. दुबारा परीक्षा का शेड्यूल जारी हुआ, लेकिन समय से जानकारी नहीं होने के कारण दर्जनों परीक्षार्थी वंचित रह गये. हंगामा किया तो प्रॉक्टर ने भरोसा दिलाया था कि कुलपति से अनुमोदन के बाद परीक्षा ले ली जायेगी. छात्रों का कहना है कि अब परीक्षा विभाग यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि जीएस की परीक्षा के लिए राजभवन को पत्र भेजा जायेगा, वहां से स्वीकृति के बाद परीक्षा करायी जायेगी. शुक्रवार को इसी बात को लेकर स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षार्थियों ने छात्र रालोसपा के नेताओं के साथ परीक्षा भवन में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के विरोध में नारेबाजी करते हुए छात्र नेताओं ने करीब एक घंटा तक अंदर ही प्रदर्शन किया. बारी-बारी से परीक्षा भवन के सभी पटलों पर कामकाल बंद कराने के साथ ही अधिकारियों के चेंबर में भी ताला जड़वा दिया. छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर छात्रनेताओं ने सभा की और विवि प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली. छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि विवि के परीक्षा नियंत्रक कभी भी छात्रों के हित में नहीं सोचते. परीक्षा विभाग में पूरी तरह अराजकता व्याप्त है. कभी क्षमता से अधिक छात्रों को परीक्षा केंद्र पर बुला लिया जाता है, तो कभी परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र ही कम पड़ जाता है. कहा कि परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण पीजी का सेशन दो साल पीछे चल रहा है. सत्र 2014-15 में अभी तक तीन सेेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए, लेकिन एक भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका है. छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा विभाग संभल नहीं रहा है. कुलपति को उनसे इस्तीफा लेकर नया परीक्षा नियंत्रक बनाना चाहिए. कहा, अगर छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो छात्र रालोसपा चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. जल्द ही राजभवन तक पैदल मार्च भी करेंगे. धरना में उज्ज्वल, आदित्य कुमार, कृष्ण कुमार, अनुज कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, रजनी कुमारी, ममता कुमारी, राकेश कुमार, दीपक मिश्रा, मोहम्मद जावेद अनवर आदि थे. कुलपति को दिया प्रतिवेदन छात्र रालोसपा ने कुलपति को प्रतिवेदन देकर शैक्षणिक स्थिति में सुधार करने की मांग की है. उनकी मांगों में परीक्षा नियंत्रक का इस्तीफा, परीक्षा विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण, विवि का कैंटीन चालू कराना, स्नातक पार्ट थर्ड जीएस की परीक्षा कराने, पीजी का सत्र नियमित करने के साथ ही कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य करना शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्र रालोसपा ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला
छात्र रालोसपा ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला किया हंगामा – परीक्षा भवन व अफसरों का चेंबर जबरदस्ती खाली कराया – कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी – शैक्षणिक वातावरण के साथ परीक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के साथ ही परीक्षा व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement