वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन- बैठक में छाया रहा वेतन व सर्विस बुक सत्यापन का मुद्दासंवाददाता, मुजफ्फरपुरपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिवपुरी दामूचौक स्थित संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष जीतन सहनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें वेतन भुगतान से वंचित शिक्षकों के मुद्दे छाये रहे. इसके अलावा शिक्षकों के सर्विस बुक सत्यापन, प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर वापस कराने व एरियर भुगतान कराने की मांगों पर भी चर्चा की गयी. प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि जिले के सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान अगर एक सप्ताह के भीतर नहीं होता है तो शिक्षा विभाग कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. जीतन सहनी ने एवं जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने मांग कि डीइओ एवं डीपीओ से जिले के सभी शिक्षकों का सर्विस बुक सत्यापन करा कर प्रंखडवार तिथि निर्धारित कर वितरण सुनिश्चित कराएं, जिससे शिक्षकों का सर्विस बुक सुरक्षित मिल सके. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई भी दी गई. इस दौरान कोषाध्यक्ष मायाशंकर कुमार, जिला सचिव सुधांशु कुमार, मेराजुलहक, अनिल कुमार, कुमारी प्रियंका, मनोज कुमार, रविशंकर सिंह, गौतम मंडल, आेम प्रकाश ठाकुर आदि मौजूद थे.
Advertisement
वेतन भुगतान नहीं होने पर शक्षिक करेंगे विरोध प्रदर्शन
वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन- बैठक में छाया रहा वेतन व सर्विस बुक सत्यापन का मुद्दासंवाददाता, मुजफ्फरपुरपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिवपुरी दामूचौक स्थित संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष जीतन सहनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें वेतन भुगतान से वंचित शिक्षकों के मुद्दे छाये रहे. इसके अलावा शिक्षकों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement