7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम देव की परवर छाया, अखंड ज्योत है अपार माया

श्याम देव की परवर छाया, अखंड ज्योत है अपार मायाफोटो-श्याम मंदिर में मनाया गया श्याम बाबा का जन्मोत्सव-महिला मंडल की ओर से किया गया मंगलपाठ, भजनों से आराधनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्याम बाबा के जन्म दिवस कार्तिक एकादशी के मौके पर रविवार को सूतापट्टी श्याम मंदिर में मंगल पाठ का आयोजन किया गया. मंदिर की महिला मंडल […]

श्याम देव की परवर छाया, अखंड ज्योत है अपार मायाफोटो-श्याम मंदिर में मनाया गया श्याम बाबा का जन्मोत्सव-महिला मंडल की ओर से किया गया मंगलपाठ, भजनों से आराधनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरश्याम बाबा के जन्म दिवस कार्तिक एकादशी के मौके पर रविवार को सूतापट्टी श्याम मंदिर में मंगल पाठ का आयोजन किया गया. मंदिर की महिला मंडल की ओर से 151 महिलाओं ने श्याम मंदिर में मंगल पाठ किया. सभी महिलाएं परंपरागत पोशाक में मौजूद थीं. भक्तों ने सबसे पहले श्याम बाबा का शृंगार किया. उसके बाद पूजा शुरू की गयी. इस दौरान श्याम देव की परवर छाया, अखंड ज्योत है अपार माया गीतों के बोल से बाबा की आराधना की गयी. मंगल पाठ के बाद महिलाओं ने णीं मैणू सांवरा सलूना पसंद आ गया, मोगरा, गेंदा, लाल गुलाब, चमेली, जूही व कचनार गूथ कर गजरों कर लियो प्यार, स्वीकारों सांवरिया सरकार.. जैसे भजनों से देर रात श्याम बाबा की आराधना होती रही. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महिला मंडल में राधा देवी बंका, पूनम अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, पिंकी सिपानी, मीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें