13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डे केयर सेंटर में मिली इलाज की सुविधा

डे केयर सेंटर में मिली इलाज की सुविधा- गरीबनाथ धार्मिक न्यास ने खोला नि:शुल्क ओपीडीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गरीबनाथ धार्मिक न्यास की ओर से शुक्रवार को दादर स्थित डे केयर सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए नि:शुल्क ओपीडी की शुरुआत की गयी. ओपीडी का उद्घाटन डीएम धर्मेंद्र सिंह ने दीप जला कर किया. इस मौके […]

डे केयर सेंटर में मिली इलाज की सुविधा- गरीबनाथ धार्मिक न्यास ने खोला नि:शुल्क ओपीडीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गरीबनाथ धार्मिक न्यास की ओर से शुक्रवार को दादर स्थित डे केयर सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए नि:शुल्क ओपीडी की शुरुआत की गयी. ओपीडी का उद्घाटन डीएम धर्मेंद्र सिंह ने दीप जला कर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा मौजूद थे. गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक ने अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया. उद्घाटन समारोह में ओपीडी के आयुर्वेदिक चिकित्सक ललन तिवारी, होमियापैथी चिकित्सक डॉ संतोष कुमार व फिजियोथेरापिस्ट डॉ नवनीत शांडिल्य मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान न्यास के सचिव एनके सिन्हा ने डीएम व एसएसपी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यहां आयुर्वेद चिकित्सा गुरुवार, रविवार, होमियोपैथी चिकित्सा सोमवार से शनिवार व फिजियोथेरापी की सुविधा सोमवार व शुक्रवार को मिलेगी. उद्घाटन के बाद यहां संगत पंगत का आयोजन किया गया. इसमें सभी लाेगों को एक पांत में भोजन कराया गया. इस मौके पर सदस्य डॉ इंदु सिन्हा, डॉ संजय पंकज, गोपाल फलक, मनोज झा व प्रमोद आजाद मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें