सुबह से शाम तक जाम रहा एनएचफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : एनएच पर जाम कोई नई बात नहीं है. गुरुवार को भी चांदनी चौक से लेकर रामदयालु तक पूरा एनएच जाम की जकर में था. हाल यह था कि लोग एनएच पर अपने वाहन को बंद कर इंतजार कर रहे थे कि कब जाम छूटे और उनकी गाड़ी निकले. एनएच के चौड़ीकरण को लेकर रामदयालु से लेकर चांदनी चौक तक जबरदस्त जाम फंसता है. इस जाम के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. जाम का आलम यह था कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग एनएच क्रॉस कर शहर में नहीं आ पा रहे थे. सदर थाना के प्रयास के बाद शाम को कुछ देर के लिए एनएच पर ट्रैफिक सामान्य हुआ. लेकिन देर रात तक एनएच पर ट्रैफिक बहुत ही धीमी गति से चलता रहा. इधर शहरी क्षेत्र में भी इमली-चट्टी, स्टेशन रोड, जूरन छपरा, अघोरिया बाजार पर भी सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. यहां आलम यह था कि थोड़ी दूरी तय करने में काफी वक्त लग रहा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुबह से शाम तक जाम रहा एनएच
सुबह से शाम तक जाम रहा एनएचफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : एनएच पर जाम कोई नई बात नहीं है. गुरुवार को भी चांदनी चौक से लेकर रामदयालु तक पूरा एनएच जाम की जकर में था. हाल यह था कि लोग एनएच पर अपने वाहन को बंद कर इंतजार कर रहे थे कि कब जाम छूटे और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement