गाय के दूध से ज्यादा गोबर व मूत्र महत्वपूर्णगोशाला में मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सववक्ताओं ने गाय के संरक्षण पर की चर्चावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हमलोग मौखिक रूप से गाय को माता मानते हैं, लेकिन कर्म से भी गाय को माता मानने लगे तो गौ पालन की समस्या समाप्त हो जायेगी. गाय के दूध से ज्यादा महत्व गोबर व मूत्र का है. इससे अधिक उपार्जन भी किया जा सकता है. उक्त बातें विधायक सुरेश शर्मा ने गुरुवार को गोपाष्टमी महोत्सव पर कहीं. इससे पूर्व उन्होंने दीप जलाकर गोशाला में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि गाय के दूध से ज्यादा इसके गोबर व मूत्र के महत्व पर चर्चा होनी चाहिए. लोगों को अत्याधुनिक डेयरी प्रोजेक्ट से जोड़ा जाना भी जरूरी है. लोगों में जागरूकता आयेगी तो गाय के महत्व को समझेंगे. उन्होंने कहा कि गोशाला की जमीन पर गलत नजर नहीं रखी जानी चाहिए. ऐसे लोगाें से प्रशासन निबटेगा. इस मौके पर कमल कुमार बोथरा ने सचिव का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. मंच संचालन अंबिका ढंढारिया ने किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बदरी विशाल टिकमानी, संरक्षक रमेश टिकमानी, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, नवल किशोर सुरेका कृष्ष्ण कुमार भरतिया, गोविंद केजरीवाल, गरीबनाथ बंका, पुरुषोत्तम पोद्दार सहित कई लोगों ने विचार रखे.गाय को खिलाने के लिए महिलाओं की भीड़गोपाष्टमी के मौके पर सुबह से ही गौशाला में गाय को खिलाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी थी. मान्यता के अनुसार गोपाष्टमी के दिन ही पहली बार भगवान कृष्ण गाय को चराने निकले थे. इस मौके पर आचार्य विष्ष्णु शर्मा की ओर से भजनों की प्रस्तुति की गयी. उन्होंने छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल भजन सुनाकर लोगाें को मुग्ध कर दिया. इस मौके पर गोशाला परिसर में लगे झूले व खिलौने की दुकानों ने बच्चों का मन मोहा. खाने पीने के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ रही. शाम से लेकर रात तक पूरे परिसर में मेले सा माहौल था.
Advertisement
गाय के दूध से ज्यादा गोबर व मूत्र महत्वपूर्ण
गाय के दूध से ज्यादा गोबर व मूत्र महत्वपूर्णगोशाला में मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सववक्ताओं ने गाय के संरक्षण पर की चर्चावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हमलोग मौखिक रूप से गाय को माता मानते हैं, लेकिन कर्म से भी गाय को माता मानने लगे तो गौ पालन की समस्या समाप्त हो जायेगी. गाय के दूध से ज्यादा महत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement