अब चार घंटे पहले खुद तैयार होगा चार्ट – आज से नयी व्यवस्था लागू – चार्ट तैयार होने के बाद फिर उक्त ट्रेन के आरक्षण पीआरएस खिड़कियां व इंटरनेट खुल जायेगा – अलॉटमेंट देरी से होने के कारण चार्ट बनाने की प्रक्रिया रुकी रहती है कुमार दीपू मुजफ्फरपुर. अब ट्रेनों में चार्ट बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. नये नियम के मुताबिक कोटा आवंटित हो या नहीं, कंप्यूटर खुद चार्ट बनाकर तैयार कर देगा. शनिवार को एसएमएस कर इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद गुरुवार से चार्ट चार घंटे पहले बनाने की नयी व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. पूर्व मध्य रेलवे में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है. रेलवे कर्मचारी चार्ट चार घंटे पहले बनाए जाने के कारण अब आधा घंटा पहले तय करना होगा कि किस यात्री का कंफर्म सीट हुआ है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कंप्यूटर खुद चार्ट बना देगा. चार्ट तैयार होने के तुरंत बाद एक बार फिर उक्त ट्रेन के लिए मौजूद आरक्षण पीआरएस खिड़कियां व इंटरनेट (ई- टिकट) पर खुल जाएगा. यात्री सीट खाली रहने की स्थिति में अगर आरएसी या प्रतीक्षा सूची नहीं है, तब लंबी दूरी या फिर कम दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन में सीट बुक करा सकते हैं. यह प्रकिया पूरी होने के बाद दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले जारी होगा, जो सीधे टिकट चेकिंग स्टॉफ को उपलब्ध कराया जायेगा. रेलवे का मानना है कि इस नई व्यवस्था से सीटों की अधिकतम उपयोग होगा. अलॉटमेंट को लेकर चार्ट बनाने की प्रक्रिया रुकी रहतीअलॉटमेंट देरी से होने के कारण चार्ट बनाने की प्रक्रिया रुकी रहती है, जिसका खामियाजा मुसाफिरों को भुगतना पड़ता है. नेट हो या रेलवे की पूछताछ सेवा, मुसाफिर बार-बार चेक करता रहता है कि उसकी सीट कंफर्म हुई या नहीं. वहीं अफसर इस माथापच्ची में रहते हैं कि किस वीवीआईपी को सीट अलॉट करें. ट्रेनों में हर क्लॉस में वीवीआईपी कोटे की सीटें होती हैं. ई-टिकट वालों को राहतचार घंटे पहले चार्ट बनने से ई-टिकट बनवाने वाले मुसाफिरों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी. अब सीटें खाली होने पर आधा घंटा पहले एक चार्ट बनेगा. इसके जरिए ई टिकट वाले मुसाफिर आधा घंटा पहले भी टिकट बुक करा सकेंगे. इस दौरान सीट खाली होने की स्थिति में उन्हें कंफर्म सीट मिल जायेगी और वे आराम से सफर कर सकते. बयान अब चार्ट बनाने के लिये इंतजार नहीं करना होगा. अगर चार्ट नहीं बनती है तो कंप्यूटर अपने आप नयी व्यवस्था को लेकर चार्ट तैयार कर देगा. यह व्यवस्था पूर्व मध्य रेलवे में लागू कर दी गयी है. दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम, पूर्व मध्य रेलवे. \\\\B
Advertisement
अब चार घंटे पहले खुद तैयार होगा चार्ट
अब चार घंटे पहले खुद तैयार होगा चार्ट – आज से नयी व्यवस्था लागू – चार्ट तैयार होने के बाद फिर उक्त ट्रेन के आरक्षण पीआरएस खिड़कियां व इंटरनेट खुल जायेगा – अलॉटमेंट देरी से होने के कारण चार्ट बनाने की प्रक्रिया रुकी रहती है कुमार दीपू मुजफ्फरपुर. अब ट्रेनों में चार्ट बनाने में कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement