बड़े नेताओं की बदजुबानी से एनडीए की हार -रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने गिनायी वजह संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार चुनाव में हार के बाद एनडीए के घटक दलों में समीक्षा के सवाल पर मची खींचतान के बीच रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा ने बड़े नेताओं की बदजुबानी को जिम्मेदार ठहराया है. कहा है कि शुरू में एनडीए बहुत आगे था, लेकिन अनर्गल बयान बकवासों में सबका साथ-सबका विकास का नारा गुम होते चला गया. श्री कुशवाहा ने बताया कि चुनाव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के साथ ही तथाकथित चिघारू नेताओं के गैर जिम्मेदाराना बयान से विकास के मुद्दे से शुरू चुनाव प्रचार अभियान हर चरण के साथ आरक्षण के रास्ते कब ध्रुवीकरण व बदजुबानी तक पहुंच गया, पता ही नहीं चला. यह बिहार के धर्मनिरपेक्ष व विवेकशील मतदाताओं को न सिर्फ नागवार गुजरा, बल्कि उन्होंने इसे अपने स्वाभिमान पर करारा चोट माना. कहा कि पूरे चुनाव की समीक्षा की जाय तो नीतीश कुमार दूसरे नेताओं की तरह अनर्गल बयानबाजी या बेवजह के मुद्दों की बहस में नहीं पड़े, बल्कि उन्होंने अपने 10 वर्षों के कामकाज को चुनाव प्रचार का प्रमुख मुद्दा बनाया. उन्होंने सीट व टिकट बंटवारे में घटक दलों के बीच उठापटक व एक दूसरे को आधार वोट दिलाने में सहयोगी दलों की असफलता को भी हार का वजह बताया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़े नेताओं की बदजुबानी से एनडीए की हार
बड़े नेताओं की बदजुबानी से एनडीए की हार -रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने गिनायी वजह संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार चुनाव में हार के बाद एनडीए के घटक दलों में समीक्षा के सवाल पर मची खींचतान के बीच रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा ने बड़े नेताओं की बदजुबानी को जिम्मेदार ठहराया है. कहा है कि शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement